बीकानेर : हैड कांस्टेबल द्वारा ली गई 5000 रुपए की रिश्वत, ACB ने कारवाई कर धर-दबोचा

By: Ankur Sat, 23 Jan 2021 5:39:32

बीकानेर : हैड कांस्टेबल द्वारा ली गई 5000 रुपए की रिश्वत, ACB ने कारवाई कर धर-दबोचा

ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) द्वारा रिश्वतखोरों पर कारवाई की जाती रही हैं ताकि सिस्टम को सुधार जा सकें। इस कड़ी में अब ACB ने एक हैड कांस्टेबल को 5000 रुपए की रिश्वत लेते धर-दबोचा हैं। शनिवार को जिले में हुई इस घटना ने खाकी पर ही दाग लगा दिया, जिसके चलते खाकी को शर्मसार होना पड़ा। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां की अगुवाई में पांचू थाने के हैड कानि रामदेव को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इससे पहले 18 नवंबर को नोखा थाने के एसआई हनुमान राम विश्नोई को 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।

बताया जा रहा है कि परिवादी के खिलाफ पांचू थाने में मामला दर्ज था। जिसे रफा-दफा करने की एवज में आरोपी द्वारा 5 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत एसीबी से की गई। सत्यापन में मामला सही पाए जाने के बाद आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

वहीं, फिलहाल मौके पर आरोपी हैड कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है। साथ ही दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि बीकानेर में इस साल की ये दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 7 जनवरी को बिजली कंपनी के अभियंता और उसके दोस्त को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़े :

# झुंझुनूं : बदमाशों ने की 22 लाख रुपए से भरी ATM मशीन को काटने की असफल कोशिश

# टोंक : बकरियों को बचाने के चक्कर में मोड़ पर पलटी बस, 12 यात्री हुए घायल

# चूरू : सोने के आभूषणों से भरा था बैग, बंदूक की नोक पर बाइक सवार बदमाशों ने की लूट

# जयपुर : 1155 लोगों ने ही कराया वैक्सीनेशन, उम्मीद से कम रुझान चिंताजनक

# अजमेर : विफल रहा बैंक में चोरी का प्रयास, गैस कटर से काटी खिड़की तभी बजा सायरन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com