एशिया कप 2018: इन 11 जांबाज खिलाड़ियों के दम पर पाक से भिड़ेगी टीम इंडिया, 15 महीने बाद एक बार फिर दिखेगा जबरदस्त मुकाबला

By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Sept 2018 09:25:29

एशिया कप 2018: इन 11 जांबाज खिलाड़ियों के दम पर पाक से भिड़ेगी टीम इंडिया, 15 महीने बाद एक बार फिर दिखेगा जबरदस्त मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हो और रोमांच न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। क्रिकेट को चाहने वाले लोग हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर का बेसब्री से इंतजार रहता है। इनके बीच होने वाले मैचों की दीवानगी फैंस के ऊपर इस कदर होती है कि पसंदीदा टीम मैच ना जीते तो सड़कों पर टीवी- रेडियो तोड़ने लगते हैं। एशिया कप 2018 Asia Cup 2018 में फिर से एक बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं। 19 सितंबर यानी बुधवार को होने वाले इस महामुकाबले के लिए दर्शकों में अभी से उत्साह भी नजर आने लगा है। बुधवार को जब ये दोनों टीमें टकराएंगी तो माहौल देखने लायक होगा।

टीम इंडिया ने मंगलवार को एशिया कप के चौथे मुकाबले में हांगकांग को 26 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। जिसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी और मैच हार गई। अब टीम इंडिया का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान 'हिटमैन' रोहित शर्मा के मजबूत कन्धों पर जिम्मेदारी सौपी गई है। बता दे, 15 महीने बाद दोनों टीमें आपस में एशिया कप में भिड़ेंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं। आइए जानते हैं कि रोहति शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इन 11 खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान को मात देने उतर सकती हैः

asia cup 2018,india vs pakistan,cricket ,एशिया कप 2018,भारत,पाकिस्तान,क्रिकेट

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हो और रोमांच न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। क्रिकेट को चाहने वाले लोग हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर का बेसब्री से इंतजार रहता है। इनके बीच होने वाले मैचों की दीवानगी फैंस के ऊपर इस कदर होती है कि पसंदीदा टीम मैच ना जीते तो सड़कों पर टीवी- रेडियो तोड़ने लगते हैं। एशिया कप 2018 में फिर से एक बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं। 19 सितंबर यानी बुधवार को होने वाले इस महामुकाबले के लिए दर्शकों में अभी से उत्साह भी नजर आने लगा है। बुधवार को जब ये दोनों टीमें टकराएंगी तो माहौल देखने लायक होगा।

टीम इंडिया ने मंगलवार को एशिया कप के चौथे मुकाबले में हांगकांग को 26 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। जिसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी और मैच हार गई। अब टीम इंडिया का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान 'हिटमैन' रोहित शर्मा के मजबूत कन्धों पर जिम्मेदारी सौपी गई है। बता दे, 15 महीने बाद दोनों टीमें आपस में एशिया कप में भिड़ेंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं। आइए जानते हैं कि रोहति शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इन 11 खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान को मात देने उतर सकती हैः टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन की अपनी सलामी जोड़ी से बड़ी उम्मीदें होंगी। रोहित शर्मा की गिनती वन-डे फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। 'हिटमैन' रोहित के कंधे पर ओपनर और कप्तान के रूप में दोहरी जिम्मेदारी है। हालांकि, वह पहले भी कप्तानी का दायित्व संभाल चुके हैं। वहीं, शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं। हांगकांग के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में 127 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस हिसाब से धवन से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

मिडिल ऑर्डर में अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। रायुडू ने पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ 70 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 की शानदार पारी खेली थी। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 33 रन का योगदान दिया था। मनीष पांडे को भी मौका दिया जा सकता है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। वहीं, ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं।

टीम इंडिया दो स्पिन और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। स्पिन की भूमिका कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल निभा सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार नजर आ सकते हैं। पहले मैच में चहल ने तीन और कुलदीप दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार विकेट लेने में नाकाम रहे। वहीं, हांगकांग के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं करने वाले शार्दुल ठाकुल को शायद प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि डेब्यू मैच में 3 विकेट लेने वाले खलील को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैचों पर नज़र डाले तो भारतीय टीम पाकिस्तान पर अधिकांश मौके पर हावी रही है।

asia cup 2018,india vs pakistan,cricket ,एशिया कप 2018,भारत,पाकिस्तान,क्रिकेट

# 9 मार्च, 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल (चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर)

दोनों टीमों के प्रशंसकों के लिए Wills World Cup quarterfinal फ़ाइनल से कम नहीं था। नवजोत सिंह सिद्धू ने 115 गेंदों पर 93 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली। अजय जडेजा ने 25 गेंदों पर 45 रन ठोके। 4 चौके और 2 छक्के बता रहे हैं कि उस दिन उन्होंने कितनी आक्रमक पारी खेली। उन्होंने वकार यूनुस की ज़बरदस्त धुनाई की।

287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सईद अनवर और आमिर सोहैल ने धमाकेदार अंदाज़ में पारी की शुरुआत की। पहले 10 ओवर में पाकिस्तान ने 84 रन ठोक डाले। माहौल बेहद गर्म हो गया था। 15वें ओवर में सोहैल ने एक चौका लगाया और वेंकटेश प्रसाद की ओर इशारा कर कहा कि अगली गेंद पर भी वह उसी दिशा में चौका लगाने जा रहे हैं। अगली गेंद पर सोहैल के मंसूबे को प्रसाद ने आउट कर ध्वस्त कर डाला। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। भारत ने 39 रन से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।

asia cup 2018,india vs pakistan,cricket ,एशिया कप 2018,भारत,पाकिस्तान,क्रिकेट

# 18 जनवरी, 1998 इंडिपेंडेंस कप फाइनल (नेशनल स्टेडियम, ढाका)

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी की। सईद अनवर और एजाज़ अहमद की शतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 48 ओवर में भारत के सामने 315 रन का लक्ष्य रखा। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा इससे पहले किसी टीम ने नहीं किया था। सचिन और सौरव गांगुली ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। गांगुली ने 124 रन बनाए और रॉबिन सिंह ने 82 रनों की लाजवाब पारी खेली... मैच आखिरी ओवर तक खिंच गया। छह गेंदों पर जीत के लिए 9 रनों की ज़रूरत थी। ऋषिकेष कनितकर और जवागल श्रीनाथ पिच पर थे। गेंदबाज़ थे बेहतरीन ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक। पांचवी गेंद पर कानितकर ने जोरदार शॉट लगाया। एक शॉट ने उन्हें पहचान दिला दी और भारत को 3 रन से जीता दिया...

asia cup 2018,india vs pakistan,cricket ,एशिया कप 2018,भारत,पाकिस्तान,क्रिकेट

# 1 मार्च, 2003 वर्ल्ड कप (सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन)

सईद अनवर ने 101 रन ठोक दिए। यूसुफ योहाना, यूनिस खान और राशिद लतीफ ने मिलकर टीम का स्कोर 50 ओवरों में 7 विकेट पर 273 रन तक पहुंचा दिया। लक्ष्य बेहद मुश्किल था। क्योंकि सामने थे वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर। भारत के पास जवाब था सचिन तेंदुलकर। वह छक्का आज भी क्रिकेट के उम्दा शॉट्स में गिना जाता है... सचिन ने 75 गेंदों पर 98 रन ठोक डाले... राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को ज़बरदस्त जीत दिला दी।

asia cup 2018,india vs pakistan,cricket ,एशिया कप 2018,भारत,पाकिस्तान,क्रिकेट

# 13 मार्च, 2004 नेशनल स्टेडियम (कराची)

कारगिल युद्ध के 14 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें कराची में आमने-सामने हुईं। वीरेन्द्र सहवाग ने 57 गेंदों पर 79 रन ठोक डाले। राहुल द्रविड़ ने 104 गेंदों में 99 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला... यूसुफ़ योहाना ने 68 गेंदों पर 73 रन बनाए, जबकि कप्तान इंज़माम-उल-हक ने सिर्फ़ 102 गेंदों पर 122 रन बनाकर पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया...आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 9 रन बनाने थे, लेकिन नेहरा ने सिर्फ़ 3 रन खर्च किए, और टीम इंडिया को 5 रन से जीत हासिल हुई...

asia cup 2018,india vs pakistan,cricket ,एशिया कप 2018,भारत,पाकिस्तान,क्रिकेट

# 30 मार्च, 2011 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल (पंजाब क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली)

दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेल भी है और कूटनीति का ज़रिया भी। स्टेडियम में दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मौज़ूद थे। वीरेन्द्र सहवाग ने जहां तेज़ शुरुआत दी, वहीं सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों की पारी खेली... लेकिन वहाब रियाज़ की शानदार गेंदबाज़ी के आगे टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए।।। नतीजा - टीम इंडिया 50 ओवर में सिर्फ़ 260 रन का स्कोर खड़ा कर सकी... ज़हीर ख़ान और मुनाफ़ पटेल ने उम्मीद से बेहतर गेंदबाज़ी की, तो आशीष नेहरा बेहद किफ़ायती थे। काफी मशक्कत के बावजूद पाकिस्तान लक्ष्य से 30 रन पीछे रह गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com