सुरक्षा चुनौतियों पर मंथन करेंगे सेना के शीर्ष अधिकारी, एक हफ्ते तक चलेगी बैठक

By: Pinki Sun, 07 Apr 2019 08:23:28

सुरक्षा चुनौतियों पर मंथन करेंगे सेना के शीर्ष अधिकारी, एक हफ्ते तक चलेगी बैठक

देश की सुरक्षा के सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को देश के शीर्ष सेनाधिकारी एकसाथ एकत्र होंगे। सोमवार से यहां शुरू हो रही एक सप्ताह लंबी सुरक्षा कांफ्रेंस में अपने प्रतिद्वंद्वी देशों के खिलाफ लड़ाकू बढ़त बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद उपजी स्थितियों से सुरक्षा को मिल रही चुनौतियों के मद्देनजर इस समीक्षा की जरूरत महसूस की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में खासतौर पर पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर भारत की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, एक हफ्ते तक चलने वाली इस कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहेंगी। इस कांफ्रेंस के दौरान सैन्य संरचनाओं और सेना से जुड़े विशिष्ट मुद्दों पर खासतौर पर चर्चा होगी। साथ ही सभी शीर्ष कमांडर चीन से लगती भारतीय सीमा पर सड़कों व सैन्य ढांचे के विकास, सामरिक रेल लाइनों के निर्माण और ‘सीमित बजट’ में पर्याप्त गोला-बारूद बनाए रखने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com