7वां वेतन आयोग: 62 लाख पेंशनधारकों को मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, बढ़ाई 6250 रुपए तक पेंशन

By: Pinki Wed, 09 Oct 2019 3:49:48

7वां वेतन आयोग: 62 लाख पेंशनधारकों को मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, बढ़ाई 6250 रुपए तक पेंशन

दिवाली से पहले अपने 62 लाख पेंशनरों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने उनके महंगाई राहत (DR) में 5% की बढ़ोतरी की है। एजी आफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि सरकार ने 7वें वेतन आयोग में इस बार सबसे ज्‍यादा DR बढ़ाया है। इस बढ़ोतरी से पेंशनरों की मंथली पेंशन 450 रुपए से 6250 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से जिनकी पेंशन 9000 रुपए है उनकी पेंशन में 450 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं जिनकी पेंशन 1 लाख 25 हजार रुपए महीना है। उनकी पेंशन में 6250 रुपए महीने की बढ़ोतरी होगी।

बता दे, सरकार ने 2017 से ही न्‍यूनतम पेंशन/ फैमिली पेंशन भी 9000 रुपए महीना तय कर रखी है। इसके आलावा क्षतिपूर्ति की रकम भी बढ़ाकर अब दोगुना कर दी गई थी। क्षतिपूर्ति रकम 10.15 लाख रुपये से बढ़ाकर 25.35 लाख रुपये कर दी गई थी।

वही इसके साथ मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में भी बढ़ोतरी की है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 5 फीसदी का इजाफा किया है। इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 12 के बजाय 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक, DA में 5% इजाफे से सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। इस बढ़ोतरी से 7वां वेतनमान पा रहे कर्मचारी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना तक इजाफा होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com