बच्ची की ही स्कूल में किया गया उसके साथ दुष्कर्म, शव के सर पर मिले चोट के कई निशान

By: Ankur Tue, 25 Aug 2020 1:44:04

बच्ची की ही स्कूल में किया गया उसके साथ दुष्कर्म, शव के सर पर मिले चोट के कई निशान

कई घटनाएं ऐसी घटित होती हैं जो इंसानियत पर से विश्वास उठा देती हैं और सोचने को मजबूर कर देती हैं कि कोई कैसे यह कृत्य कर सकता हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड के महगामा में सामने आया हैं जहां एक 13 साल की मूक-बधिर बच्ची के साथ उसी के स्कूल में दुष्कर्म किया गया और ईंट-पत्थर से कूचलकर उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची के सर पर चोट के कई सारे निशान थे। ये बच्ची स्कूल के पास दूसरे गांव में रहती थी।

इधर महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी है और गोड्डा जिले में 13 साल की बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में जानकारी दी। बच्ची का शव स्कूल के एक कमरे में मिला।

बता दें कि शनिवार शाम से बच्ची लापता थी, परिवार वालों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता ना चला। रविवार की सुबह कुछ लोगों ने स्कूल के परिसर में बच्ची का शव देखा, जिसके बाद परिजन और दूसरे लोग वहां इकट्ठे हो गए। बच्ची के सर पर चोट के कई सारे निशान थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की लेकिन गांव वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया। गांव के लोग वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे, इस पर एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि घटना का एक भी दोषी बच नहीं पाएगा।

ये भी पढ़े :

# अमेरिकन एंकर का डोनाल्‍ड ट्रंप के समर्थन में हिंदी बोलना पड़ा भारी, राष्‍ट्रपति को बताया 'उल्‍लू'

# राजस्थान : भारी बारिश की चेतावनी देते हुए दो जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

# क्या भारत बन गया नया कोरोना सेंटर?, 31.64 लाख से अधिक कंफर्म केस

# उत्तर प्रदेश : शव के बदले अस्पताल द्वारा 1.20 लाख रुपये मांगने का मामला

# भारतीय खुफिया प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर, रावलपिंडी में हुई जैश-आईएसआई की बैठक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com