वाराणसी : फिर सामने आया सट्टेबाजी का खेल, चार छात्र सहित 11 गिरफ्तार

By: Ankur Thu, 29 Oct 2020 11:09:47

वाराणसी : फिर सामने आया सट्टेबाजी का खेल, चार छात्र सहित 11 गिरफ्तार

आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही पुलिस कारवाई कर रही हैं और सट्टेबाजों को दबिश देकर पकड़ रही हैं। अब इस कड़ी में पुलिस ने चार छात्र सहित 11 को गिरफ्तार किया हैं जो आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहे थे। वाराणसी के लंका और लोहता थाने की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने मंगलवार की रात दो अलग-अलग जगह छापा मार कर इन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2,17,910 रुपये और 12 मोबाइल बरामद किए गए हैं। वहीं, अदालत में पेश किए जाने पर बुधवार की शाम लंका थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारों छात्रों को जेएम प्रथम की अदालत ने 25-25 हजार के दो जमानतदार देने पर रिहा करने का आदेश दिया।

सीओ भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय नगवा क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि माधव मार्केट निवासी आदर्श कुमार सिंह अपने घर में आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहा है।

पुलिस टीम ने छापा मारा तो मौके से आदर्श के अलावा सामने घाट निवासी अनिल पटेल, जानकी नगर कॉलोनी निवासी संजय तिवारी और चंदौली के सकलडीहा थाना अंतर्गत इकबालपुर का अंकित सिंह पकड़े गए। पूछताछ में सामने आया कि चारों छात्र हैं और अपने संपर्क के लोगों से व्हाट्स ऐप कॉल और मेसेज के माध्यम से सट्टा लगवाते हैं। जो पैसा मिलता है उससे चारों मौजमस्ती करते हैं। उधर, सीओ सदर डॉ। राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि तेलियाना महमूदपुर निवासी बृजेश कुमार गुप्ता के मकान में कुछ लोग आईपीएल के मैच में सट्टा लगा रहे हैं।

पुलिस टीम ने छापा मारा तो मौके से तेलियाना महमूदपुर का बृजेश कुमार गुप्ता, मथुरापुर भरथरा का जयप्रकाश पटेल, भरथरा का संतोष कुमार मौर्य, केराकतपुर का विकास सिंह, खोजवां का विकास कुमार, चांदपुर गोकुल नगर का चुन्नू कन्नौजिया और केराकतपुर का विक्की प्रजापति गिरफ्तार किए गए।

ये भी पढ़े :

# Delhi Air Pollution / खराब हुए हालात तो सख्त हुई केंद्र सरकार, अब फैलाया प्रदूषण तो लगेगा पांच करोड़ जुर्माना, 5 साल की जेल भी

# RPSC 2020: राजस्थान में योग और नेचुरोपैथी अधिकारी की वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से होगी शुरू

# बूंदी / चार दलित महिलाओं का रेप करने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार, दो अन्य साथियों की भी हुई गिरफ्तारी

# निकिता तोमर मर्डर केस में हुई तीसरी गिरफ्तारी, तौसीफ को पिस्तौल देने वाला गिरफ्तार

# भारत के खौफ के कारण हुई थी अभिनंदन की रिहाई, पाकिस्तान को सता रहा था हमले का डर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com