अपनी इन आदतों पर ध्यान दे पेरेंट्स, होगी बच्चों की बेहतर परवरिश

By: Ankur Thu, 27 Sept 2018 4:50:45

अपनी इन आदतों पर ध्यान दे पेरेंट्स, होगी बच्चों की बेहतर परवरिश

हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चों को ऐसे परवरिश दी जाए कि वे एक नैक और कामयाब इंसान बनकर उभरे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए पेरेंट्स को भी कई बातों का ध्यान देने और अपनी आदतों में सुधार करने की जरूरत होती हैं। नहीं तो कुछ गलतियों की वजह से आप परफैक्ट पेरेंट्स बनने से चूक जाते हैं। आज हम आपको पेरेंट्स की उन बुरी आदतों के बारे मेंबताने जा रहे हैं, जो बच्चों की परवरिश पर बुरा असर डालती हैं। तो आइये जानते हैं इन आदतों के बारे में और बदलने की कोशिश करें।

* आलोचना करना

माना कि बच्चों के सामने दूसरों की उदाहरण रखते रहना चाहिए लेकिन उनकी बिना बात के हर किसी के साथ अलोचना करना भी ठीक नहीं है। इससे बच्चा गलत सोचने लगता है और उसका आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है। बस पेरेंट्स इस एक गलती की वजह से बच्चे की परवरिश में कमी रह जाती है।

* बच्चों पर चिल्लाना

कहते है कि प्यार से हर बात आसानी से सुलझ जाती है लेकिन बात-बात पर बच्चे पर चिल्लाकर बात करना गलत है। इससे या तो बच्चा डरपोक बन जाता है या फिर गुस्सा में आकर कुछ गलत कर बैठता है। ऐसे में पेरेंट्स को समझना चाहिए कि बच्चों को प्यार से समझाएं और उनकी गलती का एहसास करवाएं। इससे बच्चा जल्दी समझ जाएगा।

parents qualities,qualities of parents,make good parents,parents,relationship tips ,पेरेंट्स के गुण, अच्छे माता पिता, पेरेंटिंग टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स

* चिड़चिड़ा व्यवहार

काफी बार बच्चों को समझाने के बाद भी वह न समझे तो पेरेंट्स का व्यवहार बच्चे के साथ चिड़चिड़ा होना लाजिमी है। ऐसे में पेरेंट्स को अपने इस व्यवहार में कमी लानी चाहिए और बच्चे के साथ प्यार से पेशाना चाहिए क्योंकि आपका चिड़चिड़ापन बच्चे को आपसे दूर कर सकता है।

* बड़ों का आदर

कहते है कि बच्चे पेरेंट्स की छवि होते है, वह जो भी सीखते है, अपने बड़ों को देखकर ही सीखते है। ऐसे में पहले पेरेंट्स को अपने आप में बदलाव करने की जरूरत है। बच्चों के सामने अपने से बड़ों का आदर करें। उनसे प्यार से बात करें। यह सब बच्चों भी आप से अच्छी परवरिश लेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com