बच्चो को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है माँ का ऐसा व्यवहार, शोध में हुआ खुलासा

By: Ankur Wed, 24 July 2019 5:47:17

बच्चो को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है माँ का ऐसा व्यवहार, शोध में हुआ खुलासा

हर माँ अपने बच्चे की परवरिश अच्छे से करना चाहती हैं और उसे एक बेहतर इंसान बनाना चाहती हैं। एक माँ का यवहार ही बच्चे को सही राह दिखाने में मदद करता है और उसका भविष्य संवारता हैं। ऐसे में हर माँ को चाहिए कि वह अपने बच्चों की उनकी पढ़ाई-लिखाई में मदद करे इससे बच्चों को मदद मिलने के साथ ही आप उनसे इमोशनली कनेक्ट भी होती हैं। यह खुलासा जर्नल ऑफ डेवलपमेंट एंड बिहेवियर पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित एक शोध से हुआ हैं। इसके मुताबिक बच्चों के साथ मिल-जुलकर पढ़ाई करने से आप एक बेहतर मॉम बन सकती हैं।

अमेरिका की रटगर्स यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर और मुख्य शोधकर्ता मैनुएल जिमेन्ज का कहना है कि पढ़ाई में आपकी मदद से बच्चे न सिर्फ एकेडमिक बल्कि व्यावहारिक रूप से भी बेहतर बनते हैं। बच्चों की कामायबी में यह शोध एक निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है।

parenting tips,parenting tips in hindi,mother child relationship,research results,research on mother child relationship ,परेंतिंग टिप्स, परेंतिंग टिप्स हिंदी में, माँ बच्चे का रिश्ता, माँ का बच्चे के साथ व्यवहार, शोध के परिणाम

यह शोध अमेरिका के 20 सबसे बड़े शहरों में रहने वाली मां-बच्चे की 2000 जोड़ियों पर किया गया है। शोध के दौरान उनसे पूछा गया कि 1 से लेकर 3 वर्ष तक उन्हें बच्चों को पढ़ाते हुए कैसा महसूस हुआ। इस दौरान उनके व्यवहार में किस तरह के बदलाव देखने को मिले। बता दें कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक व्यवहार को लेकर दो साल बाद पुन: उनसे सवाल किए गए थे।

शोध के परिणामों से पता चला कि बच्चों के साथ पढ़ाई के जरिए लगातार जुड़े रहने वाले पैरेंट्स का बॉन्ड बच्चों के साथ ज्यादा मजबूत था। इस शोध में न सिर्फ बच्चों के व्यवहार की जांच की गई, बल्कि मां के व्यवहार को लेकर भी स्पष्ट निष्कर्ष सामने आए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com