चाहते है कि आपके बच्चे बने समझदार, तो इस तरह संभाले स्थिति को

By: Ankur Thu, 26 Sept 2019 4:17:09

चाहते है कि आपके बच्चे बने समझदार, तो इस तरह संभाले स्थिति को

हर पेरेंट्स की चाहत होती हैं कि उनके बच्चे समय के साथ समझदार बने और ज्यादा शैतानी ना करें। आजकल देखा जाता है कि बच्चों में समय से पहले परिपक्वता आने लगी हैं और उनके स्वभाव में जिद्दीपन और गुस्सा दिखाई देता हैं। ऐसे में बच्चों को समझदार बनाने की जिम्मेदारी पेरेंट्स की ही होती हैं। लेकिन पेरेंट्स इसके लिए बच्चों को डांट-पीटकर समझाते हैं, जो कि बहुत हीगालत तरीका हैं। ऐसे में पेरेंट्स को भी सावधानी बरतते हुए स्थिति को सँभालने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से बच्चों को समझदार बनने में मदद मिलेगी।

tips to make child sensible,mates and me,relationships,relations ,रिलेशन, रिलेशनशिप

इस तरह करें उनसे डील
कई बार बच्चे अपने बात मनवाने के लिए पेरेंट्स पर काफी प्रेशर डालते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को उन्हें कुछ बाते क्लीयर कर देनी चाहिए कि उन्हें कितना समय टीवी देखने को मिलेगा। या जिस बात पर वह गलत है उन्हें स्पष्ट बोल दें कि यह चीज गलत है ऐसा कुछ नही होगा। पढ़ाई को लेकर उनके लिए नियम तय करें और गलती होने पर मारने की जगह थोड़ा गुस्सा व थोड़ा प्यार से समझाएं।

जब बच्चे हो चिड़चिड़े

कई बार जब बच्चे अपनी बात मनवाने के लिए लगातार जिद करते है तो उनकी बात पर पेरेंट्स गुस्सा करते है और कभीकभार हाथ भी उठा देते हैं। ऐसे में उनका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा हो सकता है। बच्चों को गुस्सा न करके प्यार से नम्र स्वभाव से समझाए वे समझ जाएगें।

बच्चो को दे समय
जब आप काम के कारण हमेशा खुद में व्यस्त रहते है तो की बार बच्चों को समय नही दे पाते है। ऐसे में बच्चे आपसे अपनी प्राबल्मस शेयर नही करते है और आपके बीच वह बॉन्डिंग नहीं बन पाती हैं। इस स्थिति में उन्हें थोड़ा समय दें, उनके साथ खेल-खेल में यह जानने कि कोशिश करें कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com