लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बहुत काम आएंगे ये 7 टिप्स, जानें और काम में ले
By: Kratika Fri, 27 Sept 2019 9:20:56
आज के इस ऑनलाइन जमाने में कई कपल्स लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभाते है। इसका मतलब यह है कि आपका पार्टनर और आप अलग-अलग जगह रहते है मगर इतने फासले के बाद भी आप एक बंधन में बंधे हुए है। कभी-कभी इस तरह का रिश्ता निभाने में लड़कियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसा ही रिश्ता अपने पार्टनर के साथ शेयर करती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जो आपके रिश्ते को मजबूत बनाए रखने में मदद करेंगे।
- आप लंबी फ़ोन कॉल्स ना करे इसके बजाय कम समय के लिए और मीठी बात करे।अपनी बात को स्पष्ट तरीके से रखने की कोशिश जरूर करें।
- अगर आप अपने पार्टनर से रोज बात करेंगी तो आप और आपका साथी दोनों एक दूसरे के लिए अहमियत नहीं रखेंगे।आपको यह सुन कर हैरानी होगी मगर यह बात आपके रिश्ते में मिठास बनाए रखेगी।
-हर रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर ही टिकी होती है। आपको अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा होना चाहिए। आप ध्यान रखें कि किसी भी तीसरे की वजह से अपने पार्टनर पर शक न करें।
- वैसे जमाना ऑनलाइन का है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप सारा दिन सिर्फ टेक्स्ट या कॉल पर ही बात करे। कभी-कभी आपको अपने पार्टनर को चिठ्ठी भी लिखनी चाहिए। आप उसमे अपनी वो बातें बयां करें जिन्हें कहने में आप कह नही पति।
-आप अपने पार्टनर के बारें में ज्यादा ही सोचने लगती है जो कि गलत है। आप अपने काम पर ध्यान दें और उन्हें भी अपना काम करने दें।
-आपको अपने रिलेशन के बारें में सबसे बात करनी चाहिए। यह आपके पार्टनर को किसी ओर के पास जाने से रोकेगा।
-जब भी आपके पास आपके पार्टनर का सुबह से कोई टेक्स्ट या कॉल नहीं आया हो तो घबराने या गुस्सा होने की जरुरत नहीं है। अपने सब्र को कायम रखते हुए आपको उनके टेक्स्ट या कॉल का इंतजार करना चाहिए।