ये 5 बातें बनती हैं शादीशुदा रिश्तों में लड़ाई का कारण, इनसे दूरी रखने में ही भलाई

By: Ankur Wed, 19 June 2019 6:21:29

ये 5 बातें बनती हैं शादीशुदा रिश्तों में लड़ाई का कारण, इनसे दूरी रखने में ही भलाई

किसी भी शादीशुदा रिश्ते की नींव उन दोनों के बीच का भरोसा होता है। शादी का यह रिश्ता नोंकझोंक से भरा होता हैं। लेकिन कभीकभार इस नोंकझोंक में मुंह से निकले कुछ शब्द पार्टनर को आहत कर जाते हैं और उनके बीच लड़ाई का कारण बनते हैं। कुछ बातें ऐसी होती हैं जो रिश्तों में जहर घोलने का काम करती हैं। आज हम आपको उन्हीं बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जो रिश्तों में लड़ाई का कारण बनती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

पार्टनर को पागल कहना
रिश्तों में रुठना मनाना तो चलता रहता है लेकिन झगड़े के वक्त एक-दूसरे को पागल, बेवकूफ, बतमीज आदि शब्द कभी नहीं कहने चाहिए। अगर आपका पार्टनर आपकी बात नहीं सुनता या समझता तो उसे प्यार से समझाएं। गुस्सा शांत होने के बाद इस बारे में बात करें।

relationship tips,relationship tips in hindi,fight in relationship,reason of fight in relationship ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, रिलेशनशिप में लड़ाई, शादीशुदा जोड़े में लड़ाई का कारण

सेहत या शरीर पर गलत कमैंट न करें
कई बार आप लड़ते -लड़ते एक दूसरे की खामियां गिनाने लगते हैं और गुस्से में अपने पार्टनर की सेहत और शरीर पर नेगेटिव कंमैट कर देते है तो जीवनसाथी को बुरा भी लग सकता है। एक-दूसरे की खामियों को प्यार से कम किया जा सकता है, गुस्से में इस तरह की बात कभी नहीं बोलनी चाहिए।

रिश्ता तोड़ने की बात करना
पति-पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। अगर आपकी अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है तो रिश्ता तोड़ने की बात कभी न कहें या ये मत कहें कि आपके साथ रहना मेरी मजबूरी है। इस बात का असर आपके पार्टनर के दिल दिमाग पर हो सकता है और हो सकती है वो आपको सदा के लिए छोड़ दे।

relationship tips,relationship tips in hindi,fight in relationship,reason of fight in relationship ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, रिलेशनशिप में लड़ाई, शादीशुदा जोड़े में लड़ाई का कारण

एक दूसरे को कसूरवार ठहराना
हर बात के लिए सामने वाले को कसूरवार न ठहराएं। ये कभी मत कहो कि आपसे शादी करके मैंने भूल कर ली और ये रिश्ता मेरे लिए बोझ है। ऐसी बातें आगे चलकर आपके रिश्ते को खराब कर देंगी।

पुरानी बातों को याद दिलाना
पुरानी बातों और गलतियों पर बार-बार लड़ाई करना या फिर इन्हें दोहराना आपके रिश्ते की मिठास को खत्म कर देता है। अापका अपने पार्टनर से नाराज होना बनता है लेकिन रिश्ते को बनाएं रखना चाहती हैं तो इन बातों का हमेंशा ख्याल रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com