पिता की ये गलतियाँ दूर करती है अपने बेटों को, जानें और रिश्तों को मजबूत बनाए

By: Ankur Wed, 26 Sept 2018 5:42:17

पिता की ये गलतियाँ दूर करती है अपने बेटों को, जानें और रिश्तों को मजबूत बनाए

जिस तरह माँ का अपने बच्चों के साथ अनमोल और प्यार भरा रिश्ता होता हैं। उसी तरह एक पिता का भी अपने बच्चों से अटूट बंधन होता हैं। लेकिन कभीकभार एक पिता से कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनकी वजह से एक बाप-बेटे के रिश्ते में दूरियां आने लग जाती हैं और बच्चे गलत रास्ते पर भी चले जाते हैं। इसलिए आज हम आपको पीती की उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से एक बाप-बेटे का रिश्ता कमजोर पड़ जाता हैं। तो आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में।

* तुम अभी नादान हो

बेटा कितना भी बड़ा हो जाए लेकिन पिता अपने बेटे को समझदार मानने को तैयार ही नहीं होता। पिता का यही मानना होता है कि बाप-बाप ही होता है और बेटा- बेटा ही रहता है। जब कभी बेटा घर के मामले में किसी तरह की सलाह देता है तो बाप उसे यहीं बात कह कर बैठा देता है कि तुम अभी नादान हो।

* कब लेगा घर की जिम्मेदारी


बेटा जितना भी घर का काम जिम्मेदारी से करता हो लेकुन बाप का मानना यहीं रहता है कि इसे कोई भी काम करने को कहों कोई भी काम टाईम पर जिम्मेदारी से नहीं करता। इस वजह से बेटा हर्ट हो जाता है और उसका मन किसी भी काम में नहीं लगता। ऐसे में पिता को समझना चाहिए बेटे को अभी समझने में थोड़ा समय तो लगेगा।

father and son relation,relation between them,father,son,simple relationship tips,relationship tips ,पिता-पुत्र का रिश्ता, रिलेशनशिप टिप्स, पिता की गलतियां

* तुम नहीं कर पाओगें ये काम

जब बेटा कभी हिम्मत करके यह कह देता है कि पिता जी यह काम मैं कर देता हूं, तो पिता यह कह कर उसका हौंसला तोड़ देता है कि तुम नहीं कर पाओगें यह काम। तुम्हारे बस की बात नहीं है। ऐसी बातें बेटे के दिल में बाप के प्रति प्यार खत्म कर देती है। जिससे वह अपने पिता से दूर होता जाता है।

* ऐसे हैं तुम्हारे फ्रैंड्स

कुछ पेरेंट्स बेटे के फ्रैंड्स को लेकर भी तानाखाही करते रहते हैं। लड़को को अपने फ्रैडस से बहुत प्यार होता है। जिनके बारे में उन्हें बुराई सुननी अच्छी नहीं लगती और उनका मन पापा के प्रति चिड़चिड़ा हो जाता है।

* आवारागर्दी के अलावा कोई काम नहीं

बेटा चाहे अपने स्कूल या घर के काम के लिए बाहर गया हो लेकिन उसके घर आते ही पापा का कहना होता है, तुम्हें बाहर आवारागर्दी करने के अलावा कोई काम नहीं होता। बाहर जाने का कोई मौका मिलते ही फ्रैंडस के साथ बातें करने बैठ जाता है। ऐसी बातों से बाप-बेटे में दरार बढ़ती जाती है और बेटा गलत रास्ते पर चलने लगता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com