शादी के बाद पहली रात को भूलकर भी ना करें ये गलतियां
By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Mar 2018 12:35:50
शादी के बाद की पहली रात दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए बहुत खास होती है। इस पहली मुलाकात को यादगार बनाने के लिए दोनों इस बात की कोशिश करतें है कि वह कुछ ऐसा करे कि उनके रिश्ते में प्यार का तड़का लग जाए और पार्टनर उन पर फिदा हो जाए जिसके चलतें दोनों कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण उनके दाम्पत्य जीवन में खटास आ जाती है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बड़ी गलतियों के बारे में...
बहुत ज्यादा की उम्मीद न करें
हर कोई सुहागरात को स्पेशल बनाना चाहता है लेकिन अपने पार्टनर से बहुत अधिक उम्मीद नहीं करनी चाहिए हो सकता है उसे किसी से घुलने-मिलने में वक्त लगता हो। ऐसे में अपनी उम्मीदों को बहुत अधिक न बढ़ाएं।
आप जैसे हैं वैसे ही रहिए
शादी के बाद पहली रात को लेकर तरह-तरह के लेख इन्टरनेट पर मौजूद हैं, जिन्हें पढ़कर आजकल के कपल्स उसके अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करतें है जिसकी वजह से कई बार वो कुछ ऐसी गलतियाँ कर जातें है जिसका नुकशान उन्हें जीवन भर चुकाना पड़ता है, इसलिए आप जैसें है उसी तरह रहिए। जीवनभर के साथ की नींव रखने का ये पहला मौका है और इसमें कुछ भी बनावटी नहीं होना चाहिए।
पास्ट को डिस्कस न करें
अगर आप चाहते हैं कि शादी की पहली रात आपके रिश्ते में प्यार की मिठास आए तो भूलकर भी अपने पास्ट अफेयर्स पर बात करने की भूल न करें। ऐसा करने से आपके रिश्ते बनने से पहले ही खराब हो सकते हैं।
परिवार में कमियां न निकाले
शादी की पहली रात अपनी पत्नी से शादी में हुई छोटी-मोटी कमियों को लेकर बात न करें। ऐसा करने से आपकी पत्नी का दिल दुख सकता है। शादी की पहली ही रात को ही नहीं बल्कि अपने पार्टनर के घरवालों की कमियों को न निकालें।
उतावलापन या जल्दबाजी दिखाने जरूरत नहीं
एक बात जो हमेशा ध्यान रखिए, शादी की पहली रात एक दूसरे को समझने की कोशिश करें। पार्टनर से उसकी पसंद-नापसंद के बारे में जानकारी लें, भविष्य में आपको उन्हें समझने में आसानी हो। इस कारण पहली रात उतावलापन दिखाना रिश्ते को खराब कर सकता है।