इन कारणों की वजह से ना हो शादी के लिए तैयार, जिंदगी भर होगा अफ़सोस
By: Kratika Sat, 05 Oct 2019 6:02:39
शादी किसी भी लड़की की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता हैं क्योंकि इसके बाद उनकी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं और उन्हें कई परिस्तिथियों का सामना करना होता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि शादी के लिए हां तभी की जाए जब आप पूरी तरह से इसके लिए तैयार हो। दबाव में आकर शादी के लिए हां करना लड़कियों के लिए आगे चलकर अफ़सोस की बात भी बन सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कारण लेकर आए हैं जब ये सामने हो तो शादी के लिए हां ना करे। अगर आप अपने मन से तैयार हैं तो जरूर इस फैसले की ओर कदम बढ़ाए।
अक्सर बहुत सी लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाती हैं और बाद में पछताती हैं लेकिन ये वो शादी अपनी मर्जी से नहीं करती हैं। कभी भी शादी करने के लिए किसी के दबाव में आके हां ना कहे। लेकिन अगर आप शादी कर रहीं हैं तो कभी भी इन कारणों से शादी न करें जिसके कारण आपको बाद में अफसोस हो।
- अक्सर परिवार वाले शादी का आप पर दबाव बनाते हैं कि अब तो शादी कर लेनी चाहिए या फिर मां-बाप को लगता है कि पता नहीं इससे अच्छा लड़का कब मिलेगा।
- अक्सर फैमिली वाले ये कहकर भी शादी के लिए दबाव बनाते हैं किरे उमर निकली जा रही है 25 के बाद तो लड़का भी नहीं मिलता है,सही उम्र निकल जाएगी तो शादी नही होगी।
- कभी-कभी मां-बाप तो समझ जाते हैं लेकिन कुछ रिश्तेदार ऐसे होते हैं जो लकड़ी के मां-बाप पर दबाव बनाते हैं कि बहुत अच्छा लड़का है इसकी शादी कर दीजीए भला इससे अच्छा परिवार अब कहां मिलेगा ज्यादा सोचिए मत और शादी फिक्स कर दिजीए…ऐसी तमाम बातें कहकर रिश्तेदार भी दबाव बनाते हैं। तो सावधान हो जाइए।।ऐसा कभी न करें वरना आप खुद पछताएगी।
- अक्सर लड़कियों का ब्रेकअप होता है तो वो बहुत उदास और दुखी होती हैं ऐसे में अगर उनके पास शादी का ऑफर आता है तो उसे एक्सेप्ट कर लेती हैं अपने प्यार को भुलाने के लिए तो ऐसा भूलकर भी कभी न करें क्योंकि आप जिससे शादी करेंगी उससे आपको प्यार नहीं होगा तो आप शादी करके भी अपने प्यार को भूल नहीं पाएंगी और खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारेंगी।
- अक्सर कुछ लड़कियां लड़का वेल सेटल्ड है यह देखकर शादी के लिए हां कर देती हैं लेकिन उनका व्यवहार कैसा होता है पता ही नहीं होता और जब लड़के का व्यवहार लड़की के अनुरुप नहीं होता तो वो रिश्ता ज्यादा नहीं चलता इसिलिए पहले लड़के को जानिए उसे समझिए,जब आपको लगे कि अब कोई डाउट नहीं है आप रेडी हैं तभी हां करिए।