भूलकर भी ना करें बच्चों के सामने इन शब्दों का प्रयोग, पड़ता है नकारात्मक प्रभाव

By: Priyanka Thu, 16 Jan 2020 3:46:56

भूलकर भी ना करें बच्चों के सामने इन शब्दों का प्रयोग, पड़ता है नकारात्मक प्रभाव

बच्चों का दिमाग एक खाली किताब की तरह होता है, जिसमें आप जैसा चाहें वैसा भर सकते हैं। ऐसे में उन्हें एक अच्छा इंसान बनाने के लिए निरंतर प्रयासों और कुछ सावधानियों की आवश्यकता होती है।मां-बाप की जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा पाना संभवत: इस दुनिया का सबसे कठिन काम है। बच्चे को अच्छी तालीम देने के साथ ही उसे एक अच्छा इंसान बनाना भी मां-बाप की ही जिम्मेदारी होती है।शब्दों का बच्चों पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। इसीलिए अक्सर कहा जाता है कि बच्चों के सामने सोच समझकर बातें करनी चाहिए। एक बच्चे के बढ़ते दिमाग को विकसित करने में पैरेंट्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है।आइए आपको बताते हैं कि आपको अपने बच्चे के सामने कौन से शब्दों का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

using words in front of children,keep this in mind while talking in front of children,language in front of children,words not to speak in front of children,mates and me,parenting tips,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स, परेंटिंग टिप्स, बच्चो से भूलकर भी ना बोलें ये शब्द , बच्चो से सामने बोलने से पहले सोचे

तुम्हारा हर फैसला गलत होता है

अपने बच्चे को उसकी गलतियों पर टोकना सही है लेकिन उससे ये कभी न कहें कि वो जो कुछ भी करता है या करती है गलत ही होता है। इससे वो आपसे बातें छिपाने लगेगा या फिर झूठ बोलना शुरू कर देगा।

प्रिंसेस या हीरो

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार लिंग स्टीरियोटाइपिंग को बिल्कुल भी प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए और प्रिसेंस या हीरो जैसे शब्दों का उपयोग करने से पहले ही उन्हें अपनी डिक्सनरी से बाहर कर दें। यदि आपके बच्चे किसी फिल्म को देखने या किसी प्रेरणादायक चरित्र के बारे में पढ़ने के बाद खुद का नाम लेते हैं, तो यह ठीक है नहीं तो कोशिश करें कि आप स्टीरियोटाइपिंग से बचें।

जब मैं तुम्हारे जितना था तो तुमसे लाख गुना अधिक जिम्मेदार था

अपने आप से अपने बच्चे की तुलना करना बहुत गलत बात है। बात-बात पर अपने बच्चे की तुलना करना सही नहीं है। इससे उसका मनोबल तो कम होगा। उसे आप ही उसके सबसे बड़े दुश्मन नजर आने लगेंगे।

using words in front of children,keep this in mind while talking in front of children,language in front of children,words not to speak in front of children,mates and me,parenting tips,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स, परेंटिंग टिप्स, बच्चो से भूलकर भी ना बोलें ये शब्द , बच्चो से सामने बोलने से पहले सोचे

बेवकूफ

आपको नकारात्मक शब्दों का उपयोग करते हुए अपने बच्चों का हवाला देना बंद कर देना चाहिए। चाहे गुस्से में हों या सिर्फ उनका मजाक उड़ाने के लिए, किसी भी तरह का नाम-पुकारना बुरा है। याद रखें, आपको अपने बच्चों से सीधे बात करनी चाहिए और उन्हें नकारात्मक नामों के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। याद रखिए जैसा आप करेंगे, ऐसा आगे चलकर आपका बच्चा भी कर सकता है और दूसरे बच्चों का मजाक बना सकता है।

अपने दोस्तों का साथ छोड़ दो

हर बच्चे के लिए उसके दोस्त बहुत खास होते हैं। ऐसे में अगर आप किसी बच्चे से ये कहते हैं कि उसके दोस्त खराब हैं और उसे उनके साथ रहना छोड़ देना चाहिए तो आपकी ये बात बच्चे को दुखी कर सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com