कुछ गलतियों की वजह से आपकी फर्स्ट डेट बन सकती है लास्ट, जानें और बचे

By: Ankur Fri, 15 Feb 2019 1:30:05

कुछ गलतियों की वजह से आपकी फर्स्ट डेट बन सकती है लास्ट, जानें और बचे

आज सभी तरह माहौल गुलाबी हो रखा है जो वातावरण में फैले हुए प्यार को दर्शा रहा है। आखिर आज का दिन ही प्यार का है जिसे सभी वैलेंटाइन डे के नाम से जानते हैं। आज प्प्रेमी-प्रेमिका अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना पसंद करते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं। लकिन क्या आप जानते है कि डेट पर की गई कुछ गलतियाँ आपकी इस डेट को आखिरी डेट में बदल सकती हैं। आज हम आपको डेट से जुड़ी उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।

* याद रहे, जब मिलें तो एक प्यारी-सी मुस्कुराहट के साथ मिलें। इससे सामने वाले व्यक्ति पर अच्छा इंप्रेशन पड़ता है। गंभीरता के साथ न मिलें, क्योंकि आप अपनी डेट पर जा रहे हैं ना कि किसी इंटरव्यू के लिए। इसके साथ ही अधिक व्यक्तिगत सवाल न ही पूछें तो बेहतर होगा।

dating tips,relationship tips ,वैलेंटाइन स्पेशल, रिलेशनशिप टिप्स, डेटिंग टिप्स, डेटिंग से जुड़ी गलतियाँ

* पहली डेट के लिए हमेशा चहल-पहल वाले स्थान को ही प्राथमिकता दें। ऐसा करने से आपके पार्टनर के मन में आपकी सकारात्मक छवि बनेगी। और सुरक्षा के नजरिए से भी यह जगह ठीक रहेगी।

* पहला असर ही आखिरी असर का काम करता है, इसीलिए चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की हो, दोनों को ही समय से लेट नहीं होना चाहिए, बल्कि आप चाहे तो समय से पहले जरूर जा सकते है, क्योंकि यदि आप लेट हो जाते है तो ऐसे में दूसरे व्यक्ति का मूड ख़राब हो जाएँ इस बारे में आप कुछ भी नहीं कह सकते है, और इससे आपकी डेट पर बुरा असर पड़ सकता है, इसीलिए आपको समय का खास ख्याल रखना चाहिए यदि आप अपनी पहली डेट पर जा रहें है।

* डेटिंग पर इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको क्या बात करनी है और क्या नहीं। सिर्फ अपने बारे में ही बता ना करते रहें। या फिर एक ही टॉपिक को लंबा ना खींचे। दोनों तरफ बैलेंस कम्यूनिकेशन रखें।

dating tips,relationship tips ,वैलेंटाइन स्पेशल, रिलेशनशिप टिप्स, डेटिंग टिप्स, डेटिंग से जुड़ी गलतियाँ

* लड़कियों को ऐसे लड़के अच्छे नहीं लगते, जो कंफ्यूज हों। ऐसे में जो भी करें पूरे विश्वास के साथ ही करें। वह चाहे जगह का सेलेक्शन हो या फिर खाने का। जगह ऐसी नहीं होनी चाहिए जहां बहुत शोर हो और न ही ऐसी जहां आप दोनों के अलावा कोई हो ही नहीं।

* आपके अंदर आने वाली भीनी-भीनी खुशबू आपकी फर्स्ट डेट को और रोमांटिक बना सकती है। लेकिन बहुत अधिक तेज खुशबू वाले परफ्यूम्स का इस्तेमाल करने से बचें, हो सकता है ये आपके साथी को पसंद न आए।

* अगर आप पार्टनर के साथ फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं तो बहुत ही संभल कर व्यवहार करें। ऐसे में पार्टनर के साथ बात करने से पहले एक-दो बार सोच जरूर लें।

* पहली डेट पर माहौल ही कुछ ऐसा होता है कि आपकी गलती आपके पार्टनर पर और पार्टनर की गलती आप पर बुरा असर डाल सकती है, इसलिए धीमी आवाज में सलीके से बात करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com