गर्मियों में बेस्ट ड्रिंक है 'ऑरेंज स्नोमैन', बच्चों को आएगी बहुत पसंद #Recipe

By: Ankur Wed, 29 May 2019 1:51:39

गर्मियों में बेस्ट ड्रिंक है 'ऑरेंज स्नोमैन', बच्चों को आएगी बहुत पसंद #Recipe

गर्मियों के दिनों में शरीर में पानी की कमी होने की समस्या बनी रहती हैं और इसकी पूर्ती के लिए हेल्दी ड्रिंक्स की जरूरत होती है जो गर्मियों के आपके शारीर को स्वस्थ रखें। इसलिए आज हम आपके लिए स्पेशल ड्रिंक 'ऑरेंज स्नोमैन' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं जो बड़ों और बच्चों सभी को बहुत पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इस स्पेशल Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री:

- 200 मिलीलीटर ऑरेंज जूस
- 1/2 कप दूध
- 1/2 कप पानी
- 1/2 कप शक्कर
- 1/2 टीस्पून वनीला एक्ट्रैक्ट
- 12-14 आइस क्यूब
- ब्लेंडर

orange snowmen drink recipe,summer drink recipe,recipe,orange drink recipe ,ऑरेंज स्नोमैन रेसिपी, रेसिपी, गर्मियों की ड्रिंक रेसिपी, हेल्दी ड्रिंक

* बनाने की विधि:

- ऑरेंज स्नोमैन जूस बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल या बर्तन में दूध और जूस को मिक्स करके 2-3 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें।
- तय समय बाद ब्लेंडर जार में दूध-जूस वाला मिक्सचर, पानी, शक्कर, वनीला एक्ट्रैक्ट और आइस क्यूब डाल लें।
- सभी चीजों को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
- तैयार ऑरेंज स्नोमैन जूस को बच्चों को सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com