'मिनी फ्रिटाटा मफिंस' का ले मीठा और नमकीन स्वाद #Recipe
By: Ankur Sat, 18 Apr 2020 11:53:04
आपने कई तरह के मफिंस का स्वाद लिया होगा। लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे मफिंस लेकर आए हैं जो मीठा और नमकीन स्वाद दोनों तरह से बनाया जा सकता हैं। आज हम आपके लिए 'मिनी फ्रिटाटा मफिंस' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
6 अंडे, 1/2 कप स्किम्ड मिल्क, 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, 1/2 टीस्पून इटैलियन सीजनिंग, 1 कप चेडार चीज़, 1/2 कप बारीक कटी जुकीनी, 1/2 कप बारीक कटी लाल-पीली-हरी शिमला मिर्च, 1/2 कप बारीक कटा मशरूम, 1/2 कप बारीक कटा प्याज, नमक- स्वादानुसार
बनाने की विधि
अवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें। मफिंस मोल्ड पर ऑयल का स्प्रे करें। बोल में अंडे फेटें। सारी सामग्री मिलाएं। मोल्ड में भरें। तकरीबन 25 मिनट के लिए बेक करें। मोल्ड से निकालकर तुरंत सर्व करें।
इस डिश को मीठा बनाने के लिए इसमें सब्जियों की जगह बारीक कटे सीजनल फ्रूट्स डालें और नमक की जगह चीनी या शहद मिलाएं। तैयार मफिंस को चॉकलेट सॉस या क्रैनबेरी सॉस के साथ सर्व करें।