कमल ककड़ी से बनाए 'क्रिस्पी लोटस स्टेम फ्रिटर्स' #Recipe

By: Ankur Tue, 31 Mar 2020 10:52:42

कमल ककड़ी से बनाए 'क्रिस्पी लोटस स्टेम फ्रिटर्स' #Recipe

आप सभी ने कभी ना कभी कमल ककड़ी का स्वाद तो चखा ही होगा जिससे ज्यादातर सब्जी बनाई जाती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए इससे बना एक बेहतरीन स्नैक्स की Recipe लेकर आए हैं जिसका नाम हैं 'क्रिस्पी लोटस स्टेम फ्रिटर्स'। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कमल ककड़ी
- 2 टेबलस्पून बारीक कटा चाइव्स या स्प्रिंग अनियन
- 1 टीस्पून लहसुन
- ज़रूरत भर तेल
- 1 चेरी टमैटो
- 1 टीस्पून सोया सॉस
- 1 टीस्पून विनेगर

lotus stem fritters recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,लोटस स्टेम फ्रिटर्स रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1 टीस्पून रेड चिली या शेज़वान सॉस
- चुटकी भर चीनी
- नमक स्वादानुसार
- शिमला मिर्च और गाजर (लंबी स्लाइसेज़ में कटे)

बनाने की विधि

- लोटस स्टेम यानी कमल ककड़ी को तेज़ उबलते पानी में डालकर उबाल लें ताकि इसकी सारी मिट्टी साफ हो जाए।
- अब इसे सुनहरा होने तक तल लें।
- सॉसपैन में तेल डालें। लहसुन और सब्जि़यां डालें। एक-एक कर सॉय सॉस, रेड चिली, चीनी, विनेगर और नमक डालें।
- अब क्रिस्पी लोटस स्टेम डालकर टॉस करें। गैस बंद करें और तुरंत परोसें।
- ऊपर से इसमें बारीक़ कटा चाइव्स और नींबू का रस डालकर खाएं, इससे स्वाद दोगुना हो जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com