रामनवमी 2020 : 'सूखे काले चने' से करें व्रत का समापन #Recipe

By: Ankur Wed, 01 Apr 2020 4:08:36

रामनवमी 2020 : 'सूखे काले चने' से करें व्रत का समापन #Recipe

नवरात्रि का अंतिम दिन रामनवमी हैं और इस दिन सभी अपने नै दिन के व्रत को अंत करते हैं। अक्सर इस दिन सब्जी में 'काले चने' बनाए जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'सूखे काले चने' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से व्रत का समापन किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

काले चने - आवश्यकतानुसार, घी - छौंकने के लिए, हरी मिर्च - एक कटी हुई, हरा धनिया - गार्निशिंग के लिए, हल्दी - एक चौथाई चम्मच, जीरा - एक चौथाई चम्मच, हींग - चुटकीभर, धनिया पाउडर - दो छोटे चम्मच, अमचूर पाउडर - एक छोटा चम्मच, गरम मसाला - एक छोटा चम्मच, नमक - स्वादानुसार।

kala chana recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,सूखे काले चने रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले काले चने को 5-6 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। अब इसे कुकर में दो-तीन सीटी आने तक उबाल लें। कड़ाही गरम करें। इसमें जीरा और हींग डालकर तड़काएं। फिर इसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर डालकर मिलाएं। मसाले को लगातार चलाते रहें। अब इसमें उबले काले चने डाल दें। इसके बाद ऊपर से चाट मसाला, अमूचर पाउडर और गरम मसाला डालकर मिक्स करें। ऊपर से हरा धनिया डालें। तैयार है व्रत वाले काले चने।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com