स्वाद और सेहत का संगम हैं 'हरियाली पनीर' #Recipe

By: Ankur Fri, 28 Feb 2020 1:16:32

स्वाद और सेहत का संगम हैं 'हरियाली पनीर' #Recipe

आज के समय में देखा जाता हैं कि हर कोई अपनी सेहत के लिए सजग है और उसी अनुसार अपना खानपान रखता हैं। ऐसे में खानपान में पनीर को भी शामिल किया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पनीर से बना स्पेशल व्यंजन 'हरियाली पनीर' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

'कॉर्न पालक साग' बनेगा सभी की पसंद, होगी जमकर तारीफ़ #Recipe

भोजन का स्वाद बढ़ाएगा 'बथुआ रायता' #Recipe

आवश्यक सामग्री

पनीर - 200 ग्राम
पुदीना - 1 कप (कटा हुआ)
धनिया - 1 कप (कटा हुआ)
हरी मिर्च - 2-3 ( कटी हुआ)
अदरक - 1 टेबलस्पून (कटा हुआ)
लहसुन - 5-6 कलियां (कटा हुआ)
अमचूर पाउडर - 1 टेबलस्पून
गरम मसाला - 1/2 टेबलस्पून
नमक - स्वादानुसार

hariyali paneer recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,हरियाली पनीर रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

दही - 1 कप
ऑयल - आवश्यकतानुसार
टमाटर - 2 (गार्निश के लिए)
नींबू - 1 (गार्निश के लिए)

बनाने की विधि

- सबसे पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट कर एक तरफ रख दें।
- अब बाकी के सभी मसालों और सब्जियों को मिक्सी में पीसकर स्मूद सा पेस्ट बनाएं।
- तैयार पेस्ट को पनीर पर अच्छे से फैलाते हुए लगाए।
- अब एक पैन में थोड़ा ऑयल डालें।
- उस पर पनीर रखें और हल्का भूरा होने तक पकाएं।
- आपका हरियाली पनीर बन कर तैयार है।
- गार्निश के लिए टमाटर को गोल आकार में काट लें।
- उस पर तैयार पनीर रखें और ऊपर से नींबू का रस डालकर खाएं और सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com