सावन स्पेशल : लंबे समय तक पेट को भरा रखेगी व्रत वाली यह खीर #Recipe

By: Ankur Wed, 08 July 2020 12:24:45

सावन स्पेशल : लंबे समय तक पेट को भरा रखेगी व्रत वाली यह खीर #Recipe

सावन के इस महीने को शिव का महीना कहा जाता हैं जिसमें शिव का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तगण व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान फलाहार लिया जाता हैं। फलाहार में ऐसा आहार लेना चाहिए जो लंबे समय तक भूख ना लगने दे। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्पेशल व्रत वाली खीर बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

दूध - 1 लीटर
बासमती चावल - 1/4 कप
चीनी - 1/2 कप
ड्राई फ्रूट्स - 1/2 कप (कटे हुए)
इलाइची - 4

falahari kheer recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,sawan special ,फलाहारी खीर रेसिपी, रेसिपी, ररेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, सावन स्पेशल

बनाने की विधि

- सबसे पहले पैन में दूध और चावल डालकर उबाल लें।
- उबाल आने के बाद गैस की स्लो फ्लेम में दूध गाढ़ा होने तक 20-25 मिनट तक चावल को पकने दें।
- तय समय के बाद इसमें चीनी, किशमिश और इलायची डालकर मिक्स करें।
- अब इसे चलाते हुए 10 मिनट तक और पकाएं।
- आपकी व्रत वाली खीर बनकर तैयार है।
- इसे सर्विंग डिश में डालकर सर्व करें और खाने का मजा लें।

ये भी पढ़े :

# फलाहार में शामिल करें चटपटा पनीर कटलेट #Recipe

# फलाहार के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं साबूदाना डोनट्स #Recipe

# सावन स्पेशल : व्रत में बेहतरीन स्नैक्स हैं केले के चिप्स #Recipe

# सावन स्पेशल : व्रत के फलाहार में ले केले की पूरी का स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com