लॉकडाउन रेसिपी : नॉनवेज स्नैक्स में आजमाए 'चिकन कस्तूरी कबाब'

By: Ankur Wed, 22 Apr 2020 08:29:52

लॉकडाउन रेसिपी : नॉनवेज स्नैक्स में आजमाए 'चिकन कस्तूरी कबाब'

लॉकडाउन के इस समय में सभी कुछ स्पेशल बनाने की चाहत रखते हैं और हर दिन कई तरह के व्यंजन बनाए जा रहे हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए नॉनवेज स्नैक्स में 'चिकन कस्तूरी कबाब' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 12 बोनलेस चिकन ब्रेस्ट्स (टुकड़ों में कटे हुए)
- 3/4 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 3 टीस्पून नींबू का रस
- चुटकीभर व्हाइट पेपर पाउडर
- 2 टेबलस्पून बटर
- 2 टीस्पून तेल
- 2/3 कप बेसन
- 3/4 कप ब्रेड का चूरा
- अदरक का 1 बड़ा टुकड़ा और थोड़ा-सा हरा धनिया (दोनों कटे हुए)
- चुटकीभर इलायची पाउडर
- नमक स्वादानुसार

chicken kasturi kabab recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,lockdown,coronavirus ,चिकन कस्तूरी कबाब रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

घोल के लिए

- 3 अंडे की स़फेदी
- डेढ़-डेढ़ टीस्पून काला जीरा और केसर

बनाने की विधि

- बाउल में अदरक-लहसुन का पेस्ट, नींबू का रस, व्हाइट पेपर पाउडर और नमक मिलाकर चिकन को मेरिनेट करके 1 घंटे तक रखें।
- एक कड़ाही में बटर और तेल गरम करके बेसन डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें।
- 4 टीस्पून बेसन निकालकर अलग रखें। बचे हुए बेसन में ब्रेड का चूरा, हरा धनिया, कटा अदरक और मेरिनेटेड चिकन डालकर 5 मिनट तक भूनकर आंच से उतार लें और सींक पर लगाएं।
- एक अन्य बाउल में अंडे की स़फेदी, जीरा, केसर और बचा हुआ बेसन डालकर फेंटें।
- इस घोल को ब्रश की सहायता से कबाब पर लगाएं।
- गरम तंदूर में सुनहरा होने तक सेंक लें।
- इलायची पाउडर बुरककर हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com