घर पर ही बनाए सोया-पनीर मोमोज, जानें इसका तरीका #Recipe

By: Ankur Thu, 20 Feb 2020 2:27:45

घर पर ही बनाए सोया-पनीर मोमोज, जानें इसका तरीका #Recipe

आजकल देखा जाता हैं कि लोगों को चाइनीज स्वाद बहुत पसंद आता हैं और लोग इसके फास्टफूड को खाना पसंद करते हैं। लेकिन यह सेहत के लिए ठीक नहीं रहता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'चना चिली' बनाने की ऐसी Recipe लेकर आए हैं जो चाइनीज जैसा बेहतरीन स्वाद देगा और सेहत भी बनाए रखेगा। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

सर्दियों का बेहतरीन ब्रेकफास्ट बनेगा 'एग बोंडा' #Recipe

घर पर ही बनाए सोया-पनीर मोमोज, जानें इसका तरीका #Recipe

आवश्यक सामग्री

एक कप काबुली चना (रातभर भिगोया हुआ)
तेल तलने के लिए
2 बड़े चम्मच मैदा
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
2 बड़े चम्मच कौर्नफ्लोर
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार

chana chili recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चना चिली रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

मसाला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

- एक प्याज (बड़े टुकड़ों में कटा)
- 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
- एक छोटा टुकड़ा अदरक (टुकड़ों में कटी)
- 3 छोटा चम्मच चिली सौस
- 10-12 लहसुन की कलियां
- 3-4 हरी मिर्च (लंबी कटी हुई)
- 2 छोटा चम्मच सोया सौस
- पानी ज़रूरत के अनुसार
- 2 छोटा चम्मच टोमैटो सौस
- एक शिमला मिर्च (बड़े टुकड़ों में कटी)
- 2 छोटा चम्मच विनेगर
- नमक स्वादानुसार
- एक छोटा चम्मच शक्कर

बनाने की विधि

- पहले एक बर्तन में चना, मैदा, कौर्नफ्लोर, गरम मसाला, नमक, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब चने के मिश्रण को आधे घंटे के लिए फ्रीज़र में रख दें जिससे कि यह पूरी तरह से सेट हो जाए। एक समय के बाद चने को फ्रीज़र से निकालें और मध्यम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें। तेल के गर्म होते ही चने तलकर एक प्लेट में निकालकर रख लें।
- अब दोबारा कड़ाही में थोड़ा तेल डालकर गर्म करने के लिए रखें। तेल के गर्म होते ही लहसुन प्याज और अदरक भूनें। प्याज के सुनहरा होते ही शिमला मिर्च डालकर एक मिनट तक भूनें।
- शिमला मिर्च के सौफ्ट होते ही सोया सौस, टोमैटो सौस, चिली सौस, चीनी और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- आधा कप के बराबर पानी डालकर 2 मिनट तक उबालें। तय समय के बाद चना, विनेगर और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें और आंच बंद कर दें। और गरम गरम अपने बच्चों और फैमिली को परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com