सर्दियों का बेहतरीन ब्रेकफास्ट बनेगा 'एग बोंडा' #Recipe

By: Ankur Wed, 19 Feb 2020 12:09:01

सर्दियों का बेहतरीन ब्रेकफास्ट बनेगा 'एग बोंडा' #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में अंडा बेहतरीन ब्रेकफास्ट बनता हैं जो कि आपकी सेहत के लिए भी फलदाई साबित होता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि उबले हुए अंडे, अंडा ब्रेड या ऑमलेट खाने से बोरियत महसूस होने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 'एग बोंडा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सर्दियों का बेहतरीन ब्रेकफास्ट बनेगा। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

बेहतरीन स्वाद देती हैं 'मटर मसाला बाटी', भोजन को बनाएगी स्पेशल #Recipe

पंजाबी स्टाइल में बनाए 'सरसों का साग', सर्दियों में मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

आवश्यक सामग्री

उबले हुए अंडे - 3
वेजीटेबल ऑयल - 1 कप
हरी मिर्च - 2 बारीक कटी
बेसन - 1 कप
नमक स्‍वादानुसार
लाल मिर्च का पाउडर - आधा चम्‍मच
चावल का आटा - आधा कप
काली मिर्च - एक चौथाई चम्‍मच

egg bonda recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,एग बोंडा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- एग बोंडा बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पानी गर्म करके इसमें अंडे उबलने के लिए रख दें। इसके बाद अंडों को पैन से निकालकर पील कर लें और बीच से काट लें। इसके बाद इसपर काली किरच, लाल मिर्च और नमक डालकर फैला लें।
- एक बर्तन में चावल का आटा, कटी हरी मिर्च, लाल मिर्च, काली मिर्च और नमक, अजवाइन डालकर अच्छे से मिला लें। इसके बाद इसमें थोड़ा पानी डालकर अच्छे से चलाएं ताकि एकदम स्मूथ बेटर तैयार हो जाए। ध्यान दें कि यह मिश्रण गाढ़ा ही रहेगा।
- अब कढ़ाई को धीमी आंच पर चढ़ा दें। इसके बाद कटे हुए अण्डों को इस घोल में डालकर इसे पकौड़ी की तरह घोल में लपेट कर गर्म हो चुके तेल में डीप फ्राई करें। जब ये एक तरफ से सुनहरा भूरा हो जाए तो दूसरी तरफ भी इसी तरह से तल लें। इसके बाद इसे एक साफ बर्तन में निकाल लें।
- लीजिए तैयार हो चुका है आपका एग बोंडा। इसे चिली सॉस। टोमेटो सॉस या फिर सरसों के सॉस के साथ मजे लेकर खाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com