उत्तर भारत के लोकप्रिय व्यंजन में से एक है 'शाही पनीर' #Recipe

By: Megha Thu, 12 July 2018 7:03:52

उत्तर भारत के लोकप्रिय व्यंजन में से एक है 'शाही पनीर' #Recipe

पनीर का नाम सुनते ही मुहं में पानी आ जाता है तभी तो यह सभी को बहुत पसंद होती है और बात की जाये बच्चो की तो उन्हें पनीर बेहद ही पसंद होता है। पनीर स्वाद तो स्वादिष्ट होता ही है साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। शाही पनीर उत्तर भारत के लोकप्रिय व्यंजन में से एक है जो की ग्रेवी के मसालों में बनाई जाती है। जिसका जायका बहुत ही लज़ीज़ होता है। तो आइये जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में...


सामग्री:
पनीर - 500 ग्राम (कटे हुये टुकड़े 3 कप)
टमाटर - 5 मिडियम आकार के
हरी मिर्च — 2
अदरक — 1 इंच लम्बा टुकड़ा
घी या तेल —2 टेबल स्पून
जीरा — आधा छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच
धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
लाल मिर्च — एक चौथाई छोटी चम्मच से भी कम
काजू - 25-30 (2 टेबल स्पून ऊपर तक भरे हुये)
मलाई या क्रीम— 100 ग्राम( आधा कप )
गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच
नमक — स्वादानुसार ( 3/4 छोटी चम्मच )
हरा धनियां — 1 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

shahi paneer recipe,recipe ,शाही पनीर रेसिपी,रेसिपी

विधि:
* पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये। नान स्टिक कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल डालिये और हल्का ब्राउन होने तक पनीर को तल कर निकाल लीजिये।

*काजू को आधा घंटे पानी में भिगोइये और बारीक पीस कर प्याली में निकाल लीजिये। टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को मिक्सी से पीस कर पेस्ट बना लीजिये। पेस्ट को निकाल कर प्याले में रखिये। मलाई को भी मिक्सी में मथ लीजिये।

*कढ़ाई में घी या मक्खन डाल कर गरम करिये। गरम घी में जीरा डाल दीजिये। जीरा ब्राउन होने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डाल दीजिये, हल्का सा भूनिये और इस मसाले में टमाटर का पेस्ट डाल कर चमचे से चला चला कर भूनिये।

*टमाटर भुनने के बाद, काजू का पेस्ट और मलाई डाल कर मसाले को चमचे से चला चला कर जब तक भूनें तब तक मसाले पर तेल तैरता न दिखाई देने लगे। इस मसाले में आवश्यकतानुसार तरी को जितना गाढ़ा या पतला रखना चाहते हैं, पानी मिला दीजिये।

* नमक और लाल मिर्च भी डाल कर मिला दीजिये। तरी में उबाल आने पर पनीर के टुकड़े डाल कर मिला दीजिये और ढककर बिलकुल धीमी आग पर सब्जी को 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये

* शाही पनीर सब्जी तैयार है। गैस बन्द कर दीजिये। थोड़ा सा हरा धनियां बचा कर, हरा धनियां और गरम मसाला मिला दीजिये।

* शाही पनीर की सब्जी को प्याले में निकालिये। हरे धनियां ऊपर से डालकर सजाइये। गरमा गरम शाही पनीर को चावल, नान। परांठे या गरमा गरम चपाती के साथ परोसिये।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com