इन 5 इमारतों को देख दंग रह जाएँगे आप, हूबहू दिखती है ताजमहल जैसी

By: Ankur Mon, 16 Sept 2019 2:05:18

इन 5 इमारतों को देख दंग रह जाएँगे आप, हूबहू दिखती है ताजमहल जैसी

विश्व के अजूबों में शामिल भारत की शान ताजमहल को प्यार की मिसाल के लिए भी जाना जाता हैं। दूर-दूर से लोग ताजमहल का दीदार करने के लिए आते हैं। इसे बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के प्रति प्यार को दर्शाने के लिए बनाया था। आज हम आपको देश-दुनिया की कुछ ऐसी इमारतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी ख़ूबसूरती के लिए जानी जाती हैं और हूबहू ताजमहल जैसी दिखती है। तो आइये जानते हैं इन इमारतों के बारे में।

* औरंगाबाद का ताजमहल

औरंगाबाद में ताजमहल जैसे इस मकबरे को बीवी का मकबरा या भारत का छोटा ताजमहल भी कहा जाता हैं। इस मकबरे को पूरी तरह से ताजमहल की नकल कर के बनाया गया है लेकिन इसका आकार थोड़ा छोटा है। इस महल के सिर्फ गुबंद में ही संगमरमर के पत्थर लगे हुए है और बाकी का हिस्सा मिट्टी से बना है।

taj mahal,5 building,taj mahal aurangabad,taj mahal bulandshahr,taj mahal bangladesh,china taj mahal,taj mahal dubai,beautiful building ,ताजमहल, 5 इमारते, औरंगाबाद का ताजमहल,बुलंदशहर का ताजमहल,बांग्लादेश का ताजमहल,चीन का ताजमहल,दुबई का ताजमहल, खूबसूरत इमारतें

* बुलंदशहर का ताजमहल

शाहजहां की तरह बुलंदशहर के फैजुल हसन कादरी ने भी अपनी बीवी की याद में इस महल को बनवाया है। अपनी सारी मेहनत की सारी कमाई लगाने के बावजूद भी फैजुल हसन कादरी इस महल में संगमरमर के पत्थर नहीं लगवा पाया। इसके बावजूद भी यह महल हू-ब-हू ताजमहल की तरह दिखता है।

taj mahal,5 building,taj mahal aurangabad,taj mahal bulandshahr,taj mahal bangladesh,china taj mahal,taj mahal dubai,beautiful building ,ताजमहल, 5 इमारते, औरंगाबाद का ताजमहल,बुलंदशहर का ताजमहल,बांग्लादेश का ताजमहल,चीन का ताजमहल,दुबई का ताजमहल, खूबसूरत इमारतें

* बांग्लादेश का ताजमहल

इस ताजमहल को बांग्लादेश के फिल्म डायरेक्टर असनुल्ला ने बनवाया था। जब वह भारत घूमने आए तो उन्होंने ताजमहल जैसी सुदंर इमारत बांगलादेश में बनवाने का निर्णय लिया। मगर यह इमारत उन्होंने किसी के प्यार में नहीं बल्कि अधिक से अधिक टूरिस्टों को अपने देश में आने के लिए आकर्षित करने के लिए बनवाई थी।

taj mahal,5 building,taj mahal aurangabad,taj mahal bulandshahr,taj mahal bangladesh,china taj mahal,taj mahal dubai,beautiful building ,ताजमहल, 5 इमारते, औरंगाबाद का ताजमहल,बुलंदशहर का ताजमहल,बांग्लादेश का ताजमहल,चीन का ताजमहल,दुबई का ताजमहल, खूबसूरत इमारतें

* चीन का ताजमहल

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में भी एक ताजमहल है। चीन के शाहजहां पार्क में इसकी छोटी रैप्लिका बनाई गई है। ताजमहल के साथ ही इस पार्क में और भी कई एतिहासिक इमारतों की रैप्लिका मौजूद हैं।

taj mahal,5 building,taj mahal aurangabad,taj mahal bulandshahr,taj mahal bangladesh,china taj mahal,taj mahal dubai,beautiful building ,ताजमहल, 5 इमारते, औरंगाबाद का ताजमहल,बुलंदशहर का ताजमहल,बांग्लादेश का ताजमहल,चीन का ताजमहल,दुबई का ताजमहल, खूबसूरत इमारतें

* दुबई का ताजमहल

दुबई में मौजूद ताजमहल जैसी दिखने वाली यह इमारत कोई महल या मकबरा नहीं है बल्कि एक वेडिंग डेस्टीनेशन है। दुबई में ताज अरेबिया के नाम एक इमारत बनाई गई है, जोकि दिखने में पूरी तरह से ताजमहल जैसी ही है। क्राउन ऑफ अरेबिया के नाम से जानी जाने वाली इस इमारत को खासतौर पर अरबों डॉलर खर्च कर वेडिंग डेस्टीनेशन के लिए बनाया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com