घर के कामों से जुड़ी समस्याओं को आसान बनाएगा कंडीशनर

By: Priyanka Tue, 05 May 2020 7:00:21

घर के कामों से जुड़ी समस्याओं को आसान बनाएगा कंडीशनर

हेडवॉश करने का प्रोसेस तब तक पूरा नहीं माना जाता, जब तक शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल ना किया जाए। वैसे तो कंडीशनर की मदद से बालों को सिल्की व स्मूद बनाया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल महज यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो इसकी मदद से अपने घर की कई समस्याओं को भी आसानी से दूर कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कंडीशनर का किस−किस तरह इस्तेमाल कर सकती हैं−

conditioner uses,household uses of conditioner,household tips,home decor tips ,कंडीशनर का उपयोग करें घर के कामों में, हाउसहोल्ड टिप्स

मेकअप ब्रश साफ़ करने में

कंडीशनर वास्तव में ब्रश के ब्रिसल्स को उसी तरह मजबूत करता है जिस तरह से यह बालों को मुलायम बनाता है। जब भी आप मेकअप ब्रश को क्लीन करें तो आखिरी में हेयर कंडीशनर को भी अप्लाई करें। यह आपके ब्रश के ब्रिसल्स को साफट बनाने के साथ−साथ उसकी शेल्फ लाइफ को भी बेहतर बनाएगा।

जंग से बचाने में

अक्सर हर घर में एक टूल बॉक्स होता है और अगर उस टूलबॉक्स में उपकरणों का सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो इससे उनमें जंग लगना शुरू हो जाता है। ऐसे में उन्हें जंग से बचाने का एक सबसे अच्छा तरीका है हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना। आप अपने टूल्स पर हेयर कंडीशनर अप्लाई करें और उसे रगड़कर साफ करें। इससे टूल्स पर लगा जंग आसानी से क्लीन हो जाएगा।

conditioner uses,household uses of conditioner,household tips,home decor tips ,कंडीशनर का उपयोग करें घर के कामों में, हाउसहोल्ड टिप्स

शेविंग के बाद

जब आप पैरों को शेव करती हैं तो उसके बाद स्किन रफ और इरिटेटिड नजर आती है। ऐसे में आप अपने पैरों पर हेयर कंडीशनर को अप्लाई कर सकती हैं। यह एक लोशन की तरह काम करती है और आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देती है।

स्टील के बर्तन चमकाने में


अगर आप अपनी किचन में मौजूद स्टेनलेस स्टील को आसान तरीके से पॉलिश करना चाहती हैं तो आप कंडीशनर की मदद लें। बस, आप इसे स्टील के बर्तन पर अप्लाई करके रब करें। इसके बाद साफ कपड़े से क्लीन करें। आपके स्टील के बर्तन चमकने लगेंगे।

अंगूठी निकालने में

कई बार ऐसा होता है कि अंगूठी आपकी उंगली में टाइट हो जाती है और फिर उसे निकालने में काफी तकलीफ होती है। कई बार तो अंगूठी निकलती भी नहीं है और काफी दर्द होता है। ऐसे में उंगली से अंगूठी निकालने के लिए आप हेयर कंडीशनर की मदद लें। इससे आपकी उंगली से अंगूठी आसानी से निकल जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com