इन तरीकों से हटाए कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग, बिना मेहनत के होगा काम

By: Priyanka Wed, 06 May 2020 1:31:34

इन तरीकों से हटाए कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग, बिना मेहनत के होगा काम

हमारी सुन्दरता में हमारे वस्त्रों का बेहद योगदान होता है। कल्पना कीजिए आपकी नयी व्हाइट शर्ट पर स्याही लग जाए उस अनचाहे दाग को निकालने में बार बार रगड़ने या केमिकल का प्रयोग से भी कई बार स्याही का रंग नहीं उतरता और अगर रंग निकल भी जाता है तो कई बार अपने साथ कपड़े का रंग और चमक भी ले जाता है।अक्सर ऐसा होता है कि बहुत बचाने के बाद भी हमारे कपड़ों पर दाग लग जाता है। भले ही ये दाग बेहद छोटे हों लेकिन उनकी वजह से पूरे कपड़े की शोभा बिगड़ जाती है और हमें मजबूरी में उस कपड़े को बंद करके रख देना पड़ता है।आइये जानते हैं कपड़ों से दाग मिटाने के घरेलू नुस्खे।

removing stains  from clothes,how to remove stains from clothes,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, कपड़ों पर लगे दाग हटाएँ ऐसे

आइसक्रीम एवं चोकलेट से लगे दाग

सबसे पहले चोकलेट के उभरे हुए दागों को हटा लें, फिर सिरका एवं बैकिंग सोडा दाग पर छिडक दें, स्टैन पर टुथब्रश से हल्के हल्के रब करके वाश करें। चोकलेट एवं आइसक्रीम के दाग गायब हो जाऐगें।

पान का दाग

अगर आपके कपड़े पर पान का दाग लग गया है तो कपड़े को खट्टी दही या फिर मट्ठे में भिगोकर रख दीजिए। कुछ देर बाद दाग लगी जगह को हल्के हाथों से मलिए। ऐस करने से दाग हल्के पड़ जाएंगे और एक-दो बार इसी प्रक्रिया को करने से कपड़े पर लगा दाग पूरी तरह साफ हो जाएगा।

चाय-कॉफी के दाग

कई बार चाय-कॉफी हमारे कपड़ों पर गिर जाते हैं। इनके दाग भी कपड़ों पर झट से पकड़ लेते हैं। इनको हटाने के लिए फटाक से कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोएं। फिर उस पर डिटर्जेंट पाउडर/साबुन लगा कर कम से कम 5-10 मिनट के लिए रख दें और उनको हल्के हाथ से रगड़ें। फिर कपड़े को साफ पानी से धो लें।

removing stains  from clothes,how to remove stains from clothes,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, कपड़ों पर लगे दाग हटाएँ ऐसे

नेल पॉलिश का दाग

अगर कपड़े में नेल पॉलिश का दाग लग जाए तो उसे ऐसीटोन बेस नेल पॉलिश रिमूवर से रगड़ कर साफ करें। अगर नेल पॉलिश रिमूवर से भी दाग न जाए तब रबिंग अल्कोहल की मदद से साफ करें।

फल व सब्जी के दाग


धब्बे के ऊपर स्टार्च लगा कर कुछ देर रखें फिर गुनगुने पानी से धो दें , दाग मिट जायेगा। दाग पर ग्लिसरीन लगाकर कुछ देर रखें फिर नीबू घिसे और फिर धो लें , दाग चला जायेगा।

चुकंदर के धब्बे

चुकंदर के धब्बे के लिए दाग के नीचे थोड़ा पानी रखें फिर दाग पर ब्रेड रख दें। ब्रेड पानी के साथ रंग भी सोख लेगी।लगभग घंटे भर कपड़े के दाग को सुहागे के घोल में डुबो कर रखें फिर धो लें फल के दाग मिट जायेंगे।तेल वाली सब्जी , ग्रेवी , सॉस , चटनी गिर जाये तो आलू रगड़ कर धोने से दाग मिट जाते है। इससे निकल जाते है।सब्जी के दाग पर मिट्टी का तेल लगाकर आधा घंटा धूप में रख दें फिर साबुन लगा कर धो दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com