चाहते है लम्बे समय तक टिकी रहे आपके मोबाइल की बैटरी, यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद

By: Ankur Mundra Thu, 21 Feb 2019 1:16:20

चाहते है लम्बे समय तक टिकी रहे आपके मोबाइल की बैटरी, यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद

आजकल के समय में मोबाइल व्यक्ति की जिन्दगी का मूलभूत हिस्सा बन गया है, इसके बिना जीवन की कल्पना कर पाना ही मुश्किल हो गया हैं। जी हाँ, आजकल लोग दिनभर अपने मोबाइल से लगे रहते है कि उन्हें बार-बार अपने फोन की बैटरी चार्ज करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप चाहते है कि आपके फोन की बैटरी लम्बे समय तक चले, तो इसके लिए आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जिनको ध्यान में रखकर आप अपने मोबाइल की बैटरी को लम्बे समय अक चला पाएँगे।

* जब भी आप अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज करे, तब आप उसे हमेशा फ़ोन के साथ मिले चार्जर से ही फ़ोन को चार्ज करे। किसी दूसरे चार्जर का इस्तेमाल करने से मोबाइल की बैटरी की लाइफ के खराब होने के चांस बढ़ने लगते है। इसलिये फ़ोन के साथ जो चार्जर आता है उसे ही इस्तेमाल करना सबसे बढ़िया होता है।

phone battery last long,mobile phone tips ,मोबाइल की बैटरी, बैटरी टिप्स, लम्बी बैटरी के टिप्स

* बाज़ार में मिलने वाले चार्जर, ख़ास तौर पर कुछ फ़ोन के लिए बनाए जाते हैं। उसी के अनुसार ही उपयोग करें। चार्जर अगर ठीक नहीं रहा तो फ़ोन को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

* मोबाइल डिस्चार्ज ना हो और पूरे समय तक चलता रहे इसके लिये हम अपने फोन को फुल चार्ज करने की कोशिश करते है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि फोन को कभी भी फुल चार्ज नहीं करना चाहिए। इस थोड़ी-थोड़ी देर पर चार्ज में लगाने से आपकी बैटरी खराब होने से बची रहेगी।

* जब मोबाइल चार्जिंग पर हो तो उस समय फोन का इस्तेमाल कभी ना करें। इससे आपका मोबाइल जल्दी जल्दी गर्म होने लगता है।और बैटरी की लाइफ भी घटने लगती है।

phone battery last long,mobile phone tips ,मोबाइल की बैटरी, बैटरी टिप्स, लम्बी बैटरी के टिप्स

* कभी भी मोबाइल फोन को पूरी रात चार्ज लगाकर ना रखें। इससे आपके मोबाइल को तो कुछ नुकसान तो नहीं होगा, किन्तु आपकी बैटरी की लाइफ कम हो सकती है। इसलिए रात भर अपने मोबाइल को चार्ज पर ना लगाये।

* अक्सर हम अपने मोबाइल को चार्ज में तब ही लगाते है जब वो 1-5 % चार्ज बाकी बचता है। जो की गलत है फ़ोन को समय समय पर चार्ज करना चाहिए। इससे बैटरी की लाइफ भी बढ़ती है।

* जब आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी कम हो जाने से मोबाइल बंद हो जाता है। जब आप उसे बार बार स्विच ऑन करके इस्तेमाल करने लगते है जो हमारी सबसे बड़ी गलती है। ऐसा कभी भी ना करे और अपने मोबाइल आपका बंद ना हो इससे पहले ही चार्ज कर ले।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com