सफाई ना होने पर लैपटॉप हो जाता है खराब, इस तरह करें इसकी देखभाल

By: Ankur Sat, 09 Mar 2019 12:13:55

सफाई ना होने पर लैपटॉप हो जाता है खराब, इस तरह करें इसकी देखभाल

आज की रोजमर्रा की जिंदगी में लैपटॉप भी इंसान का साथी हो चूका हैं और हर समय उसके साथ रहता हैं। क्योंकि व्यक्ति अपने कई काम लैपटॉप पर ही करता हैं और उसे हमेशा अपने साथ ही रखता हैं। ऐसे में व्यक्ति के लिए लैपटॉप का महत्व बहुत होता है और इसके खराब होने से व्यक्ति का पूरा काम रूक जाता हैं। इसलिए समय-समय पर लैपटॉप की सफाई होना बहुत जरूरी हैं। आज हम आपके लिए लैपटॉप के रखरखाव और देखभाल से जुड़े टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप लैपटॉप की सारसंभाल कर पाएँगे।

* टेबल पर रखे

लेपटोप और कंप्यूटर को नीचे न रखे क्योकि नीचे रखने से ही धुल मिटटी ज्यादा लगती है। इसके लिए इन्हें टेबल पर रखे जहाँ पर धुल मिटटी के कण बहुत कम ही पहुंच पाते है।

laptop cleaning tips,laptop care tips ,लैपटॉप, लैपटॉप की देखभाल, लैपटॉप की सफाई, साफ़-सफाई के टिप्स, लैपटॉप की सारसंभाल

* ठंडी या गर्म हवा वाली जगहों पर रखने से बचे

ठंडी या गर्म हवा वाली जगहों पर न रखे क्योकि इनकी हवा में पहले से ही धुल जमी हुई रहती है और इनके पास में रखा जाये तो सीधे ही इनके कण लेपटोप और कंप्यूटर पड़ेंगे जिससे यह जल्दी ही खराब हो जायेंगे। इसी वजह से इन्हें ठंडी या गर्म हवा वाली जगहों पर रखने से बचे।

* स्थान को साफ बनाये रखना


जहाँ पर इन्हें रखा गया हो उस जगह को रोज़ साफ़ करे जिससे इनके आस पास धुल मिटटी नहीं जम पायेगी और इन्हें ऐसे में साफ रखा जा सकता है।

* कंप्रेस्ड एयर का करे इस्तेमाल

धुल, मिटटी को हटाने के लिए कंप्रेस्ड एयर का भी उपयोग किया जा सकता है। कंप्रेस्ड एयर से सफाई करना आसान भी होगा साथ ही कोई नुकसान भी नहीं हो पायेगा।

laptop cleaning tips,laptop care tips ,लैपटॉप, लैपटॉप की देखभाल, लैपटॉप की सफाई, साफ़-सफाई के टिप्स, लैपटॉप की सारसंभाल

* स्क्रीन प्रोटेक्टर का करे इस्तेमाल

स्क्रीन प्रोटेक्टर की वजह से दोनों ही उपकरणों की स्क्रीन धुल मिटटी से बची रहेगी और साथ ही इन्हें कोई नुकसान भी नहीं होगा। स्क्रीन प्रोटेक्टर को गंदा होने पर आसानी से बदला भी जा सकता है।

* घर के पालतू जानवरों से दूर रखे

घर में पल रहे जानवरों से भी इन उपकरणों को दूर रखना चाहिए क्योकि इनके बाल बहुत ही सख्त होते है जिनका एक भी कण अगर इन उपकरणों पर पड़ जाये तो निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है और साथ ही यह खराब भी हो जाते है।

* वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल

सबसे अहम काम होता है जब उपकरणों में धुल मिट्टी लग जाये तो उसे वैक्यूम क्लीनरसे साफ़ करना चाहिए कुंकी वैक्यूम क्लीनर में बारीक धुल को भो खेचने की शमता होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com