हाथों की ख़ूबसूरती में कमी लाती है फीकी पड़ी मेंहदी, निजात पाने के लिए आजमाए ये टिप्स
By: Ankur Mundra Thu, 21 Feb 2019 1:19:30
शादियों का सीजन चल रहा हैं और ऐसे समय में महिलाऐं अपने हाथों में मेहंदी लगाकर उन्हें खूबसूरत बनाने की कोशिश करती हैं। हमारे देश में कोई भी त्यौहार या समारोह हो मेहंदी का रंग हाथों में जरूर चढ़ता हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता जाता है इस मेहंदी का रंग फीका पड़ने लगता हैं और यह आपके हाथों की खूबसूरती को घटाने का काम करता हैं। ऐसे में चाहिए कि हाथों को पूरी तरह से साफ़ कर दिया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप हाथों की फीकी पड़ी मेहंदी को साफ़ कर सकती हैं।
* फेस स्क्रब
हाथों से मेंहदी उतारने के लिए फेस स्क्रब बढ़िया ऑप्शन है। स्क्रब को हाथों पर लगा कर अच्छी तरह कुछ मिनट तक रगड़े। इसके इस्तेमाल से आपके हाथ खूबसूरत भी होंगे।
* टूथपेस्ट
हल्के रंग की मेंहदी उतारने के लिए टूथपेस्ट काफी ही आसान उपाय है। इसे इस्तेमाल करने के लिए टूथपेस्ट को हाथों और पैरों पर लगाएं और इसके सूखने पर इसे रगड़ कर साफ करें। इससे मेंहदी का रंग और भी फीका पड़ जाएगा।
* एंटी- बैक्टीरिया साबुन
मेंहदी का रंग पूरी तरह से हटाने के लिए एंटी- बैक्टीरिया साबुन भी काफी बढ़िया उपाय है। इससे आप रोजाना अपने हाथों को 12-15 बार धोएं। आपकी मेंहदी का रंग बहुत जल्दी उतर जाएगी।
* नमक
नमक भी एक कलींजर की तरह काम करता है। इसे प्रयोग में लाने के लिए 1 कटोरी पानी में कुछ चम्मच नमक के मिलाएं। अब इसमें अपने हाथों को 15 से 20 मिनट तक डुबोकर रखें। इसके बाद हाथों को धो लें।
* बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडे में भी ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। इसे प्रयोग में लाने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडे में कुछ बूंदे नींबू के रस की डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसे अपने हाथों पर 15 मिनट लगा रहने दें और बाद में हाथों को गुनगुने पानी से धो लें।