कॉकरोच की गंदगी देती है बिमारियों को बुलावा, इन उपायों की मदद से पाए इनसे छुटकारा

By: Ankur Wed, 20 Feb 2019 08:29:57

कॉकरोच की गंदगी देती है बिमारियों को बुलावा, इन उपायों की मदद से पाए इनसे छुटकारा

अक्सर आपने देखा होगा कि बाहर का खाना ना खाते हुए भी घर के लोग बीमार हो जाते हैं और उन्हें पेट से जुड़ी बीमारियाँ होने लगती है। इसकी मुख्य वजह बनते हैं घर में उपस्थित कॉकरोच जो गंदगी फैलाने के साथ ही बिमारियों को बुलावा देते हैं। ऐसे में समझदारी यही है कि जल्द से कोकरोच से छुटकारा पाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप कॉकरोच को घर से दूर कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* चीनी

पाऊडर वाली चीनी को किसी कटोरे या किसी बोतल के ढक्कन में भर कर रख दें। आप चीनी को बोरिक एसिड के साथ मिलाकर कैबिनेट में रख सकती हैं।

get rid of cockroach,cockroach at home,house cleaning tips ,कॉकरोच की गंदगी, कॉकरोच के उपाय, कॉकरोच से छुटकारा, कॉकरोच टिप्स

* अंडा

यदि आप अंडा खाती हैं तो अंडा खाने के बाद उसके छिलके को फैंकें नहीं क्योंकि यह कॉकरोच को भगाने के काम आ सकता है। बस खाली अंडे के छिलकों को किचन कैबिनेट या स्लैब पर रख दें। इससे कॉकरोच किचन में प्रवेश नहीं करेंगे।

* लौंग

लौंग को हम खाना बनाते समय इस्तेमाल करते हैं। परंतु आप इसे कॉकरोच से मुक्त पाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। किचन कैबिनेट के अंदर थोड़े लौंग रख दें और फिर देखें कि कॉकरोच कैसे भागते हैं।

get rid of cockroach,cockroach at home,house cleaning tips ,कॉकरोच की गंदगी, कॉकरोच के उपाय, कॉकरोच से छुटकारा, कॉकरोच टिप्स

* रैड वाइन

किचन की कैबिनेट के अंदर रैड वाइन रख दें। बस एक कटोरी में 1/3 रैड वाइन डालें और उसे कैबिनेट में रखें या फिर वहां पर जहां कॉकरोचों का आतंक सबसे ज्यादा रहता है।

* केरोसिन ऑयल


केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से भी कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com