कपड़ों की सिलवटें घटाती है इनकी चमक, बिना प्रेस के भी दूर कर सकते है इन्हें

By: Ankur Thu, 21 Feb 2019 1:15:01

कपड़ों की सिलवटें घटाती है इनकी चमक, बिना प्रेस के भी दूर कर सकते है इन्हें

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग ऐसे होते है जो बिना प्रेस करें कपडे कभी नहीं पहनते हैं क्योंकि बिना प्रेस के कपड़ों में सिलवटें आ जाती है जो कपड़ों की चमक को कम करती हैं। खासतौर से शादी-समारोह और ऑफिस में तो सभी को प्रेस किये हुए कपडे पहनना ही पसंद हैं। लेकिन कभीकभार परिस्थितियाँ ऐसी बन जाती है जिसकी वजह से प्रेस हो पाना संभव नहीं हो पाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप बिना प्रेस के कपड़ों की सिलवटों से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

* सिरका

सिरके से भी आप कपड़ों की सिलवटें निकाल सकते हैं। पानी में सिरका डालकर अच्छे से मिला लें। फिर पानी में कपड़ा गीला करें और सुखने के लिए रख दें।

tips to fold clothes,clothes folding tips ,कपड़ों पर सिलवटें, कपड़ों कि प्रेस, प्रेस के तरीके, घरेलू उपाय

* तौलिया

तौलिए से भी कपड़ों की सिकुड़न को आसानी से निकाला जा सकता है। सबसे पहले कपड़े को साफ टेबल पर बिछा दें। फिर उसपर गीला तौलिया रखकर धीरे-धीरे दवाएं। ऐसा करने से कपड़े की सिलवटें दूर हो जाएंगी।

* ब्लो ड्रायर

अगर आपके पास प्रेस नहीं है और कपड़ों की सिलवटें निकालना चाहते हैं तो ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले कपड़ों को एक जगह पर बिछा दें। फिर इन कपड़ों पर थोड़ी दूरी से ब्लो ड्रायर करें। ऐसा करने से कपड़ों की सिलवटें निकल जाएंगी।

tips to fold clothes,clothes folding tips ,कपड़ों पर सिलवटें, कपड़ों कि प्रेस, प्रेस के तरीके, घरेलू उपाय

* वॉशिंग मशीन ड्रायर

ड्रायर से भी आप कपड़ों की सिकुड़न को गायब कर सकते हैं। बस अपने ड्रायर में 2-3 आइस क्यूब डालने होंगे और कुछ मिनट के लिए गर्म होने दें। मगर ध्यान रहें कि इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के बाद कपड़ों को इक्ट्ठा करके नहीं बल्कि उनको हैंगर में टांग दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com