इन टिप्स की मदद से रखें अपने बगीचे को हरा-भरा, मिलेगी आपके मन को खुशी

By: Ankur Tue, 30 Apr 2019 09:07:41

इन टिप्स की मदद से रखें अपने बगीचे को हरा-भरा, मिलेगी आपके मन को खुशी

आपने अक्सर लोगों को देखा होगा कि वे किस तरह अपने घरों में बगीचे के लिए जगह छोड़ते हैं और गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। हांलाकि आजकल फ्लेट सिस्टम के चलते लोग अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते हैं लेकिन घरों में घमले लगाकर अपनी चाहत जरूर दिखाते हैं। ऐसे में गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए आज हम कुछ टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आपका बगीचा हरा-भरा रहेगा और आपके मन को खुशी मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* गार्डनिंग की प्लानिंग करें

यदि आप गार्डनिंग करने की शौकीन हैं तो घर को डैकोरेट या रैनोवेशन करवाते समय ही पौधों को लगाने और उन्हें रखने के बारे में भी पूरी प्लानिंग कर लें। इससे आपको बाद में काफी आसानी रहेगी आप पहले ही तय कर लें कि आपको घर में कहां और क्या लगाना हैं तथा उसकी देखभाल किस तरह से करनी हैं। इस तरह गार्डनिंग की प्लानिंग करने से काफी अच्छे रिजल्ट भी मिलेंगे।

* क्रिएटिव गार्डनिंग

जब जगह कम हो और आप पौधे लगाना ही चाहती हो तो गार्डनिंग स्मार्ट तरीके से करें। गार्डन हैकिंग करें और अच्छे-अच्छे हैंगिंग पॉट लाएं। इन सभी में डिफरैंट तरीके के पौधे लगा दें जो आपके घर को लुभावना बना देंगे। आप घर की वॉल पर भी पौधों को क्रिएटिव ढंग से सजा सकती हैं।

gardening tips,gardening tips in hindi,beautiful garden,caring tips of garden ,गार्डनिंग टिप्स, गार्डनिंग टिप्स हिंदी में, खूबसूरत बगीचा, बगीचे की देखभाल

* जगह का करें सही इस्तेमाल

शहरों के घरों में अक्सर स्पेस की कमी होती हैं। ऐसे में आप ऐसी जगह पर पौधे लगाएं जहां उन्हें हवा और धूप सही मात्रा में मिले। घर की जगह को देखते हुए ही पौधों की कैटेगरी सिलेक्ट करें कि आपको वहां किस तरह के पौधे लगाने चाहिए। यदि आपका घऱ बहुत छोटा हैं तो बोनसाई लगा लें और यदि घर में जगह है तो उस हिसाब से गमले में पौधे लगा लें।

* पानी डालने की उचित व्यवस्था

घर में ऐसी कई जगहें होती हैं जहां आप पौधों को आराम से लगा सकती हैं परंतु उनमें पानी डालने और पानी निकलने की उचित व्यवस्था नहीं हो पाती। ऐसी जगहों पर पौधों को न लगाएं। पौधों को ऐसी जगह पर रखें कि आप उनकी नियमित देखभाल कर पाएं और उन्हें पानी दें पाएं।

* इनडोर गार्डनिंग

हर्ब जैसी हरियाली को घऱ के भीतर भी उगाया जा सकता है। आप घर के अंदर भी कई पौधों को रख सकती हैं जो अंदर भी अच्छी तरह बढ़ते हैं। बस उन पौधों को ताजी हवा की जरूरत होती है। इसके लिए आप रूम की खिड़की खोल दें। इन पौधों को वीक में एक बार धूप में भी रख दें।

gardening tips,gardening tips in hindi,beautiful garden,caring tips of garden ,गार्डनिंग टिप्स, गार्डनिंग टिप्स हिंदी में, खूबसूरत बगीचा, बगीचे की देखभाल

* अपसाइड गार्डनिंग

इन दिनों शहरों में अपसाइड गार्डनिंग का कांसैप्ट देखा जा सकता है। इसमें घर की खाली जगह को इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आप ऊंचे कंटेनर को इस्तेमाल कर उसमें पौधे लगा सकती हैं। यह आइडिया कम जगह के लिए काफी कारगर साबित होता है। इसे गार्डन हैंकिंग के नाम से भी जाना जाता है।

* पैस्ट कंट्रोल

भले ही आप का बगीचा छोटा ही सही परंतु इसके पौधों को कीड़ा न लग जाए इसलिए प्राकृतिक कीटनाशन इस्तेमाल करें क्योंकि एक कीट लगा पौधा पूरे बगीचे को खराब करने की शक्ति रखता हैं।

* छतरी बनाएं

यदि आप ऐसी जगह पर अपना गार्डन बना रही हैं जहां पर पूरे दिन ही धूप आती है तो ध्यान रखें कि आपके पौधे गर्मी में झुलस भी सकते है इसलिए पौधों को गर्मी से बचाने के लिए आप छतरी बना लें। अच्छा छप्पर बनाने के लिए आप घास भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com