स्याही के दाग ने गंदे कर दिये आपके पसंदीदा कपडे, इन 6 टिप्स की मदद से पाएं छुटकारा

By: Ankur Thu, 04 Oct 2018 6:29:25

स्याही के दाग ने गंदे कर दिये आपके पसंदीदा कपडे, इन 6 टिप्स की मदद से पाएं छुटकारा

अक्सर देखा गया हैं कि कपड़ों में पेन से निकली स्याही की वजह से कपडे गंदे हो जाते हैं और काफी धुलाई के बाद भी वे निशान नहीं मिट पाते हैं। जिसकी वजह से पसंदीदा कपड़ों का त्याग करना पड़ता हैं क्योंकि ये जिद्दी दाग होते हैं जो आसानी से नहीं निकलते हैं। फिर इन कपड़ों को ड्राईक्लीन के लिए दिया जाता हैं, जो कि बहुत खर्चे वाला होता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ सस्ते और आसान से घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद स्याही के इन जिद्दी दागों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

* टूथपेस्ट

कपड़ो पर लगे स्याही के दाग को मिटाने के लिए टूथपेस्ट सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है। सबसे पहले बिना जेल का टूथपेस्ट लें। उसको वहां पर लगाएं जहां स्याही का दाग लगा हो। अब उसको सूखने दें। जब टूथपेस्ट अच्छे से सूख जाएं तो उसको किसी डिटर्जेंट से धो लें।

* नेल पेंट रिमूवर

दाग को साफ करने के लिए सबसे पहले कॉटन को नेल पेंट रिमूवर में डुबोएं। अब इसको इंक लगे दाग पर रगड़े। इसके बाद सादे पानी से दाग को साफ करें।

* नमक

दाग वाली जगह पर नमक लगाएं। अब उसको गीले टिशू और ब्रश के साथ साफ कीजिए। एेसा तब तक करें जब तक इंग का निशान साफ न हो जाए।

ink stains,remove ink stains,salt,nail paint remover,salt,milk,alochaol ,स्याही के दाग, स्याही के दाग दूर करने के तरीके, नमक, दूध, शराब, नेलपेंट रिमूवर, टूथपेस्ट

* दूध

जिस कपड़े पर स्याही का निशान लगा है उसको पूरी रात दूध में डूबो कर रखें। सुबह उठकर उसको डिटर्जेंट से साफ कर लें।

* शराब

निशान हटाने के लिए शराब का नुस्खा सबसे अच्छा है। दाग साफ करने के लिए सबसे पहले शराब को दाग पर हल्का सा शराब रगड़े। रगड़ने के बाद उसे सर्फ के घोल में डुबो कर रख दें। उसके बाद कपड़े को धो लें।

* कार्नस्टार्च

कार्नस्टार्च से भी स्याही के दाग को साफ किया जा सकता है। सबसे पहले कार्नस्टार्च को दूथ में मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को दाग पर लगा कर छोड़ दें। कुछ मिनटों के बाद ब्रश से साफ कर लें। इस तरह से कुछ ही मिनटों में आसानी से दाग को साफ किया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com