किचन की बदबू बिगाड़ रही है पूरे घर का वातावरण, इन नुस्खों की मदद से पाए निजात

By: Megha Fri, 05 Oct 2018 6:45:57

किचन की बदबू बिगाड़ रही है पूरे घर का वातावरण, इन नुस्खों की मदद से पाए निजात

घर की महिलाओं का आधे से ज्यादा समय रसोई घर में व्यतीत होता है। जहाँ पर वह अपने परिवार के लिए खाना बनाती है। ऐसे में खाना बनाने में मसालों का प्रयोग किया जाता है जिसकी गंध बहुत देर बनी रहती है। जो आसानी से नही जाती है। खाना बनाने के बाद रसोई से आ रही इस गंध या बदबू को दूर करने के लिए महिलाऐं कई तरीके अपनाती है लेकिन उनसे कोई फायदा नही मिलता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने रसोई से आ रही बदबू को दूर कर सकती है, तो आइये जानते है इन नुस्खों के बारे में।

* सबसे पहले 1 कप पानी लें उसको धीमी आंच पर गर्म करें। अब इस पानी में संतरे के छिलके मिला दें। तकरीबन 2 मिनट के लिए इसे एेसा ही रहे दें। आप चाहे तो इस पानी में इलायची, दालचीनी मिला सकते हैं। इस पानी को किचन के कोनो में फैला दें। इस तरह बदबू दूर हो जाएगी।

kitchen stink,kitchen smell remove tips,home remedies,kitchen tips ,किचन की बदबू, घरेलू नुस्खे, बदबू से छुटकारा, किचन टिप्स

* बेकिंग सोडा भी बदबू दूर करता है। थोड़े से पानी में बेकिंग सोड़ा मिलाकर इसको बदबू वाली जगह पर छिड़क दें। एेसा करने से रसोई की बदबू दूर हो जाएगी।

* सिरका की कुछ बूंदों को पोछा लगाने वाले पानी में मिला लें। फिर इस पानी से पोछा लगाएं। एेसा करने से आपके किचन की बदबू हो जाएगी।

* चिकन या सी-फू़ड बनाने के बाद किचन से बदबू आने लगती है। किचन की बदबू को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com