किचन से जुड़ी है घर की सेहत, इस तरह रखें इसे बैक्टीरिया फ्री

By: Ankur Thu, 03 Oct 2019 11:02:51

किचन से जुड़ी है घर की सेहत, इस तरह रखें इसे बैक्टीरिया फ्री

घर का किचन एक महत्वपूर्ण जगह होती हैं क्योंकि सभी का भरण-पोषण घर की रसोई से ही होता हैं। ऐसे में जरूरी होता हैं कि किचन की सफाई अच्छे से की जाए क्योंकि किचन की गंदगी घर वालों की बिमारी का कारण बन सकती हैं। किचन (Kitchen) की सफाई अच्छे से नहीं होने पर कई तरह के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जिनकी गंदगी कई बिमारियों का कारण बन सकती हैं। इसलिए आज हम आपको किचन को बैक्टीरिया (Bacteria) फ्री करने के तरीके बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन कारणों के बारे में।

ब्लीच या अमोनिया

अगर किचन की टाइल्स पर कीटाणु (Jerms) दिखाई दें रहे तो ब्लीच व पानी को समान मात्रा में मिक्स करके कीटाणु वाली जगह पर लगा दें। इसके बाद गर्म पानी के साथ उन्हें साफ करें। धोने के बाद इन्हें कपड़े के साथ साफ कर लें। याद रखे की ब्लीच (Bleech) का इस्तेमाल करने से पहले हाथों में ग्लब्स पहन लें नहीं तो आपके हाथ पूरी तरह से खराब हो जाएगें।

kitchen tips,home tips,cleaning tips,bacteria free kitchen ,किचन टिप्स, होम टिप्स, क्लीनिंग टिप्स, बैक्टीरिया फ्री किचन के टिप्स

सिरका

चिकनाई व मसालों के दाग को हटाने के लिए एक बोतल में 2 कप सिरका (Vinegar) व 2 कप पानी मिक्स कर लें। अब इसे दाग वाली जगह पर स्प्रे करें, इसके बाद इन्हें माइक्रो फाइबर वाले कपड़े से साफ कर लें। दूसरे कपड़ों की तुलना में माइक्रो फाइबर वाले कपड़े जल्दी गंदगी (Dust) को सोख लेते है व इससे टाइल्स पर भी खरोंच नही पड़ता हैं।

बेकिंग सोड़ा

बेकिंग सोडा (Baking Soda) व पानी को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना कर दाग वाली जगह पर 10 से 15 मिनट रख दें। इसके बाद इसे पुराने कपड़े या पुराने टूथब्रश से साफ कर दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com