इस तरह करें शू रैक की सफाई, बनी रहेगी जूतों की चमक
By: Ankur Thu, 18 Oct 2018 7:03:35
हर इंसान को अपने जूतों से बहुत प्यार होता हैं और वह चाहता है कि उसके जूते हमेशा चमकते रहे और लम्बे समय तक चले। इसके लिए जरूरी होता है जूतों का सही रखरखाव। इसके लिए सबसे जरूरी चीज होती है शू रैक, जिसमें जूते सहेज कर रखे जाते हैं। अगर शू रैक की सफाई बनी रहे, तो जूतों की चमक भी बनी रहती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए शू रैक की सफाई करने के कुछ आसन उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपके जूतों की चमक भी बनी रहेगी। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* साफ जगह पर रखें
शू रैक को हमेशा साफ जगह पर ही रखें। खुली जगह पर रखने से इस पर धूल-मिट्टी बहुत जल्दी पड़ जाती है। जिससे जूते भी गंदे हो जाते हैं। कोशिश करें कि रैक को हमेशा ढक कर रखें।
* नमी से बचाएं
शू रैक में आप अपने कीमती जूते संभाल कर रखते हैं लेकिन रैक को रखने से पहले इस बात की जांच कर लें कि जगह में नमी न हो। नमी की वजह से लकड़ी के रैक को दीमक लगने का डर रहता है। जिससे जूते भी खराब हो सकते हैं।
* हर हफ्ते करें सफाई
जिस तरह घर की सफाई करनी बहुत जरूरी है उसी तरह हर हफ्ते रैक की सफाई भी करें। इसे फुटवियर और रैक दोनों सुरक्षित रहेंगे।
* लोहे का रैक को ऐसे करें साफ
लकड़ी की बजाय लोहे के रैक की सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता है। इसे आसानी से साफ करने के लिए आप शू रैक को साफ करने के लिए बाजार से किट भी ला सकते हैं। इस रैक को पानी से साफ करने पर जंग लगने का डर रहता है।