सफाई की टेंशन अब हुई दूर, नींबू की मदद से चमकाएं अपना घर
By: Priyanka Fri, 13 Dec 2019 3:10:13
विटामिन सी के सबसे अच्छे स्रोत यानी नींबू ना केवल स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर को साफ करने के लिए भी आप इसका प्रयोग अनेक तरीकों से कर सकते हैं। आइए जानें, नींबू के ऐसे ही 5 उपायों के बारे में जो आपके घर के हर कोने के चमका देंगे।
माइक्रोवेव की सफाई
माइक्रोवेव को घरेलू और सस्ते उपाय से इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। माइक्रोवेव में एक कटोरे में दो कप पानी भरें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें। अब माइक्रोवेव को पांच मिनट के लिए चला कर छोड़ दें। फिर टॉवल की मदद से सारी गंदगी पोंछ लें। इससे माइक्रोवेव साफ होने के साथ-साथ महकने भी लगेगा।
कचरे का डिब्बा
कूड़े के डिब्बे से बदबू हटाने के लिए नींबू के रस को अच्छी तरह से इसमें डालें और फिर ठंडे पानी से इसे धो दें।
शीशे के दरवाजे और खिडकियां की सफाई
अपने घर की खिडकियों पर लगे सफेद पानी के दाग, शीशों के दरवाजों यहां तक की अपनी कार के शीशे को भी आप केवल नींबू की मदद से साफ कर सकती हैं। नींबू में पाया जाने वाले सिट्रिक एसिड की मदद से यह काम करना आसान होता है।
चॉपिंग बोर्ड
सब्जी काटने के चॉपिंग बोर्ड से फल और सब्जी के दाग हटाने के लिए नींबू के टुकड़े को इस पर रगड़ने से दाग और सब्जी की महक दोनों निकल जाएगी।
फ्रिज की सफाई
फ्रिज को भी समय-समय पर साफ करने की बहुत जरूरत होती है। इसे साफ करने के लिये कॉटन बॉल्स को नींबू के रस में डुबोएं और उन्हें फ्रिज में कुछ घंटों के लिए रखा छोड़ दें।
फ्रिज में लगे दाग
धब्बों को साफ करने के लिए नींबू को आधा-आधा काट लें और फिर उस पर थोड़ा नमक लगाकर दाग वाली जगह पर रगड़ें। इस तरह दाग-धब्बे तो दूर होंगे ही नींबू के रस की वजह से फ्रिज से आने वाली दुर्गध भी दूर हो जाएगी।
नल और सिंक
बाथरूम में लगे स्टील के नल में लगे दाग हटाने में भी नींबू बहुत काम आता है और सिंक साफ करने के लिए नींबू को नमक में निचोड़ कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसको साबुन के घोल के साथ मिला कर सिंक की सफाई करें।