मेकअप ब्रश की सफाई भी बहुत जरूरी, जानें इसका सही तरीका

By: Priyanka Mon, 25 May 2020 3:26:22

मेकअप ब्रश की सफाई भी बहुत जरूरी, जानें इसका सही तरीका

महिलाओं का मेकअप बॉक्‍स काफी बड़ा और भारी होता है। उनके पास खुद को सजाने के लिये तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्‍ट होते हैं, लेकिन वे एक खास काम करना भूल जाती हैं। महिलाएं मेकअप ब्रश को साफ करने के बारे में ज़रा भी नहीं सोंचती। कई सारी महिलाओं को मेकअप ब्रश को साफ करने का तरीका नहीं मालूम होता है। आइये जानते हैं मेकअप ब्रश को साफ करने का आसान तरीका।

tips to clean makeup brush,cleaning makeup brushes,makeup brush,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, जानें मेकअप ब्रश को साफ़ करने के तरीके

मेकअप ब्रश कलीनर और बेबी वॉश

मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए मेकअप ब्रश कलीनर का इस्तेमाल करें। यह ब्रश आपको मार्कट में आसानी से मिल जाएगा।आप चाहें तो मेकअप ब्रश को बेबी वॉश से साफ कर सकती है। इसके लिए ब्रश में हल्का सा बेबी वॉश लगाएं और अच्छी तरह रब करें। बाद में पानी से धोंले।

पानी


मेकअप ब्रशेस को साफ करने का सबसे आसान तरीका है कि पानी में थोड़ा सा माइड साबुन घोलें। अब इनमें ब्रशेस को डालकर, कुछ देर रहने दें फिर हाथों से अच्छी तरह से साफ करलें। इसके बाद सूखे टिशू व मुलायम कपड़े से इन्हें पूछ लें।

ऑलिव ऑइल और शैम्पू


छोटे मेकअप ब्रश को साफ करने के लिये ऑलिव ऑइल अच्‍छा तरीका है। अपने मेकअप ब्रश के ऊपर के हिस्‍से को ऑलिव ऑइल में डुबाइये और अपनी उंगलियों से उन्‍हें रगड़ दें या फिर आप मुलायम स्‍पांज का भी प्रयोग कर सकती हैं।एक बडे बरतन में गुनगुना पानी भरें और उसमें शैंपू की कुछ बूंदे डालें। इस पानी में अपने मेकअप ब्रश की टिप डुबोइये और हाथों से साफ कीजिये!

tips to clean makeup brush,cleaning makeup brushes,makeup brush,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, जानें मेकअप ब्रश को साफ़ करने के तरीके

एल्कोहल और विनेगर

मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए कई मेकअप आर्टिस्ट एल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं। एेसे में आप भी चाहें तो इसका यूज करके ब्रश को साफ कर सकती है। इसके लिए एक बाउल में एल्कोहल डालकर उसमें ब्रश डिप करें और बाद में पानी से धोंले। विनेगर और पानी से भी मेकअप ब्रश को साफ किया जा सकता है। विनेगर और पानी को मिक्स करके ब्रश को साफ करें। ये काफी आसान तरीका है।

इस बात का रखें ध्यान

किसी भी तरीके से आप ब्रश को धोएं लेकिन उन्हें बिना सुखाए कतई मेकअप बॉक्स में न रखें। अगर आप कही जाने की जल्दी में हो, तो ब्रशेस को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com