कोरोना के बाद बदल जाएगा घर और ऑफिस का हुलिया, जानें कैसे

By: Priyanka Thu, 30 Apr 2020 5:07:24

कोरोना के बाद बदल जाएगा घर और ऑफिस का हुलिया, जानें कैसे

ये बात तो पूरी तरह से सच है की कोरोना वायरस एक ना एक दिन ये दुनिया छोड़कर चला जायेगा, लेकिन एक और सच ये भी है कि इसके जाने के बाद एक दम से दुनिया फिर से वैसी ही नहीं हो पायेगी जैसी पहले थी। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के बाद घर और ऑफिस दोनों काफी हद तक बदल जाएंगे। घर और ऑफिस का डिजाइन ऐसा होगा जिससे वायरस से बचाव हो सके। कोरोना खत्म होने के बाद जीवन पहले जैसा नहीं होगा, हमारी आदतें बदल जाएंगी और बदल जाएंगे जीवन मूल्य। इसके प्रभाव से घर से लेकर ऑफिस तक के डिजाइन भी बदल जाएंगे।

coronavirus,corona will change interior of home,home decor,household tips,interiors of house ,कोरोना वायरस, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर, कोरोना के बाद बदल जायेगे घर और ऑफिस के इंटीरियर

घर में होगा वर्क फ़्रोम होम के लिए हिस्सा

लॉकडाउन में लोग वर्क फ्रॉम होम करने को मजबूर हैं। पर आने वाले दिनों में वर्क फ्रॉम होम पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। घर के एक हिस्से को आपको वर्क फ्रॉम होम के लिए तैयार करना होगा।

अंडरग्राउंड फ्लोर


घरों और इमारतों में अंडरग्राउंड यानी माइनस फ्लोर बढ़ेंगे। इसका इस्तेमाल पानी और खाने को स्टोर करने के लिए किया जाएगा। घरों को इस तरह तैयार किया जाएगा कि वे प्राकृतिक आपदाओं और मानव निर्मित आपदाओं को झेल सकें। अब तक ओपेन प्लेन स्पेस, इंट्रेंस, लिविंग रूम, डाइनिंग स्पेस और किचन को एक साथ बनाने का ट्रेंड चल रहा था, लेकिन अब यह चलन खत्म होगा। नए ट्रेंड में घर का एंट्रेंस और रहने का एरिया अलग होगा। एंट्रेस में ही लोग जूते, कपड़े और अपने सामान रखेंगे।

coronavirus,corona will change interior of home,home decor,household tips,interiors of house ,कोरोना वायरस, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर, कोरोना के बाद बदल जायेगे घर और ऑफिस के इंटीरियर

घर में गार्डन

पौधे के करीब आना मानसिक सेहत के लिए अच्छा होता है। वहीं, जो आप उगाते हैं, उसे खाने का मजा शानदार होता है। ये आपको सामान्य दिनचर्या से आजादी देता है, खासकर सेल्फ आइसोलेशन के दौर में। अब हमें घर के भीतर गार्डन तैयार कराने के बारे में सोचना होगा। इससे आपको घर के भीतर ही खाने का राशन और ऑक्सीजन मिलेगी। अब दीवारों पर ऊर्ध्वाधर खेती का भी चलन बढ़ेगा। अंडरग्राउंड प्लानटेशन यानी भूमिगत पौधारोपण भी बढ़ेगा।

ऑफिस के डिजाइन में बदलाव

ऑफिस के दरवाजे खुले होंगे। ऑटोमैटिक डोर ओपेन तकनीक का इस्तेमाल होगा। लिफ्ट के बटन का इस्तेमाल नहीं होगा। लिफ्ट में साउंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है।ऑफिस का स्पेस ओपेन फ्लोर वाला नहीं होगा। हर जगह डिवाइडर होंगे।ऑफिस में जहां 10 लोग बैठते थे, वहां अब पांच ही बैठेंगे। लोगों के बीच में कम से कम छह फीट की दूरी होगी। मीटिंग रूम की कुर्सियां कम होंगी। ऑफिस में अब बार-बार सफाई होगी।

फिल्ट्रेशन और न्यूट्रलाइजेशन

घरों में पानी और हवा के फिल्ट्रेशन का चलन भी बढ़ेगा। स्मार्ट होम का निर्माण ज्यादा तेजी से होगा, ताकि घर के तापमान को नियंत्रित किया जा सके और बाहर से आने वाली हवा को साफ किया जा सके। घर का एक हिस्सा ऐसा होगा, जहां वायरस को रोकने और खत्म करने की कोशिश होगी। इस हिस्से में सामान की डिलिवरी और मेहमान आएंगे। वहीं वायरस खत्म करने के लिए लैंप लगाए जाएंगे, जो अल्ट्रावायलेट रेडिएशन उत्पन्न करेंगे। ये रेडिएशन नुकसानदायक वायरस और बैक्टीरिया खत्म करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com