बाथरूम की सफाई को आसान बनाएंगे ये टिप्स, जानें और आजमाए

By: Priyanka Tue, 12 May 2020 3:16:35

बाथरूम की सफाई को आसान बनाएंगे ये टिप्स, जानें और आजमाए

ज़्यादातर लोग टॉयलेट एक्सेसरीज़ की सफ़ाई पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते। साथ ही इन्हें समय पर साफ़ न करने से इनसे गंध आने लगती है और ये ख़राब हो सकते हैं। अगर आप भी टॉयलेट एक्सेसरीज़ को साफ़ करने के आसान उपाय नहीं जानते, तो पेश हैं कुछ टिप्स।

नींबू का रस

नींबू, किचन में मौजूद एक ऐसी चीज है जिसके एक नहीं सैकड़ों उपयोग हैं। बाथरूम की दुर्गंध दूर करने के लिए ये एक बहुत कारगर उपाय है। ज्यादा मात्रा में नींबू के रस को फ्लोर पर डाल दीजिए। कुछ देर के लिए बाथरूम को बंद कर दीजिए। उसके बाद साफ पानी से बाथरूम को धो लीजिए। आप महससू करेंगे कि बाथरूम साफ होने के साथ ही दुर्गंधमुक्त भी हो गया है।

cleaning the bathroom,tips to clean bathroom,bathroom cleaning tips,household tips,home decor tips ,होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, बाथरूम की सफाई करते समय अपनाएं ये टिप्स

स्टील की एक्सेसरीज़ को ऐसे करें साफ़

टॉयलेट में लगी स्टील की एक्सेसरीज़- जैसे जेट स्प्रे, कंटेनर को चमकाने के लिए स्प्रे बोतल में 1 कप गुनगुना पानी, 2 छोटे चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड, विनेगर और नमक डालकर घोल बनाएं। अब इसे सारे एक्सेसरीज़ पर छिड़ककर 1 ० मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर स्पंज की मदद से रगड़ें। आख़िर में इसे गुनगुने पानी से धोकर सुखाएं। विनेगर और नमक की मदद से एक्सेसरीज़ पर जमे दाग़ और धूल साफ़ होंगे। साथ ही डिशवॉशिंग लिक्विड की मदद से एक्सेसरीज़ चमकने लगेंगी।

शॉवर और टाइल्स

शॉवर पर अक्सर कैल्शियम या लाइमस्केल की परत जमा हो जाती है। विनेगर इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। बस बराबर मात्रा में पानी और विनेगर को मिलाएं और इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिश्रण को शावर के सभी धातु वाले हिस्सों पर स्प्रे करें। स्प्रे करने के बाद सूखे कपड़े से इन हिस्सों को साफ़ करें।टाइल्स के लिए भी यही मिश्रण उपयोग में लाया जा सकता है। टाइल्स पर अक्सर लाइम स्केल जमने से दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। टाइल्स पर ऐसे दाग धब्बों वाले हिस्सों पर पानी और विनेगर का यह मिश्रण अच्छी तरह से स्प्रे करें। पांच मिनट इंतज़ार करें और फिर साफ करें।

cleaning the bathroom,tips to clean bathroom,bathroom cleaning tips,household tips,home decor tips ,होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, बाथरूम की सफाई करते समय अपनाएं ये टिप्स

साबुन का पानी

अगर आपके बाथरूम से बदबू आती है तो आप किसी सुगंधित डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिटर्जेंट पाउडर को पानी में मिलाकर फर्श की सफाई करने से एक ओर जहां फर्श चमक उठता है वहीं बदबू भी कम हो जाती है। सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने से दुर्गंध हमेशा के लिए दूर हो जाती है।

कांच की सतह या आइना

टायलेट की कांच की सतह या आइने को साफ़ करने का आसान तरीक़ा है साबुन। टॉयलेट में रखी कांच की सतह या आईने पर नहाने के साबुन को रगड़ें। फिर सादे पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोछें। इससे कांच की सतह और आइना आसानी से साफ़ होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com