इन टिप्स की मदद से आपका छोटा किचन भी दिखेगा बड़ा, जानें और आजमाए

By: Priyanka Thu, 07 May 2020 4:33:23

इन टिप्स की मदद से आपका छोटा किचन भी दिखेगा बड़ा, जानें और आजमाए

कई लोगों के घर में ड्रॉइंग रूम और लिविंग एरिया तो बड़ा होता है लेकिन किचन का एरिया छोटा होता है। कम स्पेस में बने किचन में सामान जबरदस्ती भरा हुआ सा लगता है। अगर रसोई छोटी हो तो उसे मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आप अपनी छोटी किचन को बड़ा दिखा सकते हैं। इस आसान टिप्स से आपकी किचन बड़ी के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी लगेगी। तो चलिए जानते हैं छोटी किचन को बड़ा बनाने के कुछ आसान टिप्स।

tips for small kitchen,small kitchen will look bigger with these measures,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, छोटे किचन को बड़ा दिखाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

शीशे की अलमारियां

ज़्यादातर किचन में वुडन कैबिनेट लगी होती हैं जिससे किचन थोड़ी कंजस्टिड महसूस होती है। कम जगह को ज़्यादा बड़ा दिखाने के लिए आप वुडन केबिनेट की बजाय अपनी किचन के लिए ग्लास केबिनेट लगवाएं। इससे आपकी रसोई का साइज़ थोड़ा बड़ा लगने लगेगा और रसोई भी सुन्दर दिखेगी।

लिमिटेड बर्तन

किचन को साफ-सुथरा रखने के लिए घर में जितने मेंबर हो उन्हीं की हिसाब से लिमिटेड बर्तन बाहर रखे। बाकी बर्तन कहीं पैक करके रख दे और केवल मेहमानों के आने व जरूरत पड़ने पर ही उन्हें निकाले।फर्श पर बर्तन रखने से जगह ज्यादा घिरती है और वे फैले हुए लगते है। आप बर्तनों को दीवार पर लटका सकते हैं, इसके लिए S शेप के हुक्स का इस्तेमाल करें।

tips for small kitchen,small kitchen will look bigger with these measures,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, छोटे किचन को बड़ा दिखाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

सिंक का भी करें इस्तेकमाल

छोटी किचन में सिंक भी ज्यादा जगह घेर लेते हैं। ऐसे में आप सब्जी काटने के लिए या अन्य कोई काम करने के लिए सिंक के ऊपर लकड़ी का बोर्ड लगा सकते हैं। इससे काफी स्पेस खाली हो जाएगी और खाना बनाने में तंगी नही होगी।

नेचुरल हल्के रंग

किचन में डार्क कलर किचन को छोटा और कंजस्टिड बना देते हैं। इसलिए अपनी किचन को स्पेसियस लुक देने के लिए आप हमेशा नेचुरल और लाइट कलर ही चुनें। आप अपनी किचन के लिए क्रीम और पीच कलर जैसे लाइट कलर चुन सकती हैं। अपनी किचन को स्पेसियस दिखाने का यह आसान तरीका है।

मॉड्यूलर किचन

किचन में सभी सामानों को सलीके से रखने पर किचन में थोड़ा खाली स्पेस महसूस होने लगता है। इसके लिए आप अपनी किचन को मॉड्यूलर लुक दे सकती हैं। मॉड्यूलर किचन में आप आसनी से अपने अधिक से अधिक सामान को सेट कर सकती हैं। मॉड्यूलर किचन में सामान मल्टिपल लेयर में बनी अलमारियों में रखा जाता है जिसकी वजह से रसोई का काफी हिस्सा खाली रहता है और रसोई बड़ी लगती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com