अच्छे स्वास्थ्य के लिए बाथरूम की सफाई होना बहुत जरूरी, ये घरेलू उपाय बनाएँगे आपका काम आसान

By: Ankur Mundra Wed, 13 Mar 2019 2:03:08

अच्छे स्वास्थ्य के लिए बाथरूम की सफाई होना बहुत जरूरी, ये घरेलू उपाय बनाएँगे आपका काम आसान

घर के लोगो का अच्छा स्वास्थ्य उस घर की सफाई से जुड़ा होता है, खासतौर से बाथरूम की सफाई से। जी हाँ, बाथरूम में उपस्थित गंदगी बिमारियों को बुलावा देती है। ऐसे में जरूरत होती है कि बाथरूम की अच्छे से सफाई की जाए और अपनी सेहत को अच्छा बनाया जाए। आपके इस काम को आसान बनाने के लिए आज हम कुछ उपाय लेकर आए है। इन उपय्पों की मदद से आप बाथरूम की सफाई अच्छे से कर पाएँगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* टाइल्स के बीच फंसी मिट्टी, काले-धब्बों को साफ करने के लिए सफेद पैराफिन मोमबत्ती का इस्तेमाल करके उस मोमबत्ती की कुंद को टाइल्स की लाइनों पर रगड़ें इससे मिटटी आसानी से निकल जायेगी।

tips to clean bathroom,bathroom cleaning tips,household tips ,बाथरूम की सफाई, बाथरूम सफाई के टिप्स, साफ़-सफाई टिप्स, साफ़-सफाई के आसान तरीके

* बाथरूम में चींटी और मकोड़ो को दूर रखने के लिए बाथरूम के कोनो में नमक छिड़क दे। इससे चीटिया और मकोड़े आने बंद हो जायेगे।

* बेकिंग सोडे को टूथब्रश की मदद से टाइलों के कोनो पर रगड़ें बाद में टाइल्स को गर्म पानी से धो लें। फर्श और दीवारें चमकने लगेगी।

tips to clean bathroom,bathroom cleaning tips,household tips ,बाथरूम की सफाई, बाथरूम सफाई के टिप्स, साफ़-सफाई टिप्स, साफ़-सफाई के आसान तरीके

* बाथटब के सिंक या किचन सिंक को चमकाने के लिए उस पर सोडा डालें। कुछ मिनटों के बाद उस पर सिरका डालें और ब्रश के साथ अच्छे से रगड़कर और गर्म पानी डाल दे । ऐसा करने से सिंक चमक उठेगा।

* सर्फ़ को पानी में डाल कर बाथरूम की टाईल्स पर रगड़ने से उनका पीलापन ख़त्म हो जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com