काम में ली गई चाय पत्ती के भी है कई उपयोग, जानकर आप भी रह जाएँगे हैरान

By: Ankur Mundra Sat, 09 Mar 2019 12:47:41

काम में ली गई चाय पत्ती के भी है कई उपयोग, जानकर आप भी रह जाएँगे हैरान

हमारे देश में चाय पीना अधिकतर लोगों को पसंद आता है और लोग इसके दिवाने हैं। इसके लिए लोगों की पसंद के अनुसार कई तरह की चाय पत्ती पाई जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि चाय बनाने के बाद काम में ली हुई चाय का भी कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। जी हाँ, काम में ली हुई चाय की मदद से दैनिक दिनचर्या के कई कामों को आसान बनाया जा सकता हैं। आज हम आपको उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बची हुई चाय से किये जा सकते हैं। तो आइये जानते है उन कामों के बारे में।

* सब्जी का रंग करें काला

यह सब्जियों का रंग भी काला कर सकती है।चना मसाला बनाते समय उसमे बची चायपत्ती को दाल दे तो उसका रंग काला हो जाता है।

used tea bags,household tips,kitchen tips ,चाय पत्ती, काम में ली गई चाय के टिप्स, चाय पत्ती का इस्तेमाल

* फर्नीचर को चमकाएं

फर्नीचरों को खुबसूरत बनाने में बची हुई चाय पत्ती मददगार साबित हो सकती है, इसके लिए चाय पत्ती को दुबारा उबाल कर इसके पानी को एक स्प्रे की बोतल में रख लें।अब इस पानी से अपने फर्नीचर की सफाई करें। फर्नीचर चमक उठेंगे।

* चोट को ठीक करें


चाय पत्ती को धोकर दुबारा उबाल लें और उस पानी से घाव धोएं इससे घाव जल्दी भर जाता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो चोट को भरने में मदद करता है।

used tea bags,household tips,kitchen tips ,चाय पत्ती, काम में ली गई चाय के टिप्स, चाय पत्ती का इस्तेमाल

* बालों के लिए

चाय पत्ती का पानी बालों के लिए बहुत ही शानदार कंडीशनर का काम करता है। इसके लिए चाय पत्ती को धोकर दुबारा उबाल लें और इस पानी से अपने बालों को धोएं, इससे बाल खूबसूरत, चमकदार और सिल्की हो जाएंगे। इसके पानी से बाल धोने से सफेद नहीं होते है।

* खाद के रुप में

बची हुई चाय की पत्ती को अच्छी तरह साफ कर लें, और इस चाय पत्ती का उपयोग खाद के रुप में करें। इसे पेड़ पोधो में डाल दे उन्हें अच्छी मात्रा में पोषण मिल जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com