इस तरह गुब्बारे का इस्तेमाल कर सजाएं अपना घर, बच्चे का जन्मदिन बनेगा स्पेशल

By: Priyanka Wed, 22 Jan 2020 5:18:18

इस तरह गुब्बारे का इस्तेमाल कर सजाएं अपना घर, बच्चे का जन्मदिन बनेगा स्पेशल

अपने बच्चे का जन्मदिन सभी के लिए बहुत ख़ास दिन होता है। सभी इसे अलग-अलग तरीके से मनाना चाहते हैं। अगर आप अपने बच्चे का जन्मदिन अपने घर पर ही मनाना चाहते हैं, तो सजावट की जिम्मेदारी भी आपकी ही होगी। ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप गुब्बारों की मदद से तरह-तरह की चीजे बनाकर रूम डेकोरेट करें। हम आपको बतायेगे कैसे आप गुब्बारों से अलग-अलग डेकोरेटिव आइटम्स बनाकर अपने बच्चे के जन्मदिन के दिन अपने घर में ख़ास सजावट कर सकतीं हैं।

balloon decoration,balloon decoration  for party,birthday party decoration,household tips,home decor tips ,बैलून डेकोरेशन, गुब्बारे से सजाएं अपना घर , हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

रंग बिरंगे जार

आपके पास खूब सारे शीशे के जार हैं और आप अपनी नई रंगत देना चाहते हैं तो ढेर सारी बड़े गुब्बारे ले आए। कैंची की मदद से इन गुब्बारों को दो भागों में काट लें । गुब्बारों के नीचे वाले हिस्से को जार की पेंदे पर लगाएं और ऊपर की तरफ खींचें ।आपका रंग बिरंगा जार तैयार हो जाएगा। अलग-अलग रंग के गुब्बारों से जार तैयार करें और अपने बच्चे के जन्मदिन के डेकोरेशन में इनका यूज़ करें।

बच्चों का ड्रम सेट

छोटे-छोटे स्टील के जार अगर है तो आप उनसे और गुब्बारों की सहायता से बच्चों के लिए ड्रम सेट बना सकती है । जार के मुंह पर गुब्बारों को लगाएं और धागे या फिर रबर बैंड की सहायता से उसे सील कर दें इस तरह आपके बच्चों के कलर फुल ड्रम सेट तैयार हो जाएंगे, जिनका आप उनकी बर्थ डे पार्टी में डेकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।

balloon decoration,balloon decoration  for party,birthday party decoration,household tips,home decor tips ,बैलून डेकोरेशन, गुब्बारे से सजाएं अपना घर , हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

क्रिएटिव और कलरफुल वास

चौड़ी मुंह वाले शीशे के वास अगर आपके पास है तो आप उन्हें स्टाइलिश वास बना सकती हैं। बड़े आकार वाले गुब्बारे ले, जार पर उन्हें पूरा चढ़ा दे । अब गुब्बारे के मुंह को जार के अंदर डाल दे। उस छेद में आप फूलों को डाल सकती हैं इस तरह आपका कलरफुल फ्लावर वास् तैयार हो जाएगा जिसे आप बच्चों की बर्थडे पार्टी में डेकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।

गुब्बारे वाली रोशनी

घर में बच्चों की बर्थडे पार्टी में अलग तरह का डेकोरेशन करना है तो इसमें आपकी मदद करेंगे रंग बिरंगे गुब्बारे और एलईडी ।छोटी-छोटी एलईडी को गुब्बारों में डालें फिर गुब्बारे में हवा भर दें। एलईडी को बैटरी से अटैच कर दें ताकि वह जलती रहे।गर्म हवा से यह गुब्बारे में छत से चिपक जाएंगे और रंगीन रोशनी देंगे।

यादों को सजाएं गुब्बारों से

एक बड़ा सा कार्डबोर्ड लीजिए और अपने बच्चे की फोटोज उस कार्डबोर्ड पर खड़े तरीके से ग्लू की मदद से चिपकाए । फोटोस के ऊपर के हिस्से पर एक छोटा सा छेद कर दे। अब गैस की गुब्बारों की धागों को तस्वीर में किए गए छेद में से निकालकर उसमें गांठ लगा दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com