आपके घर की इन चीजों में छिपा हो सकता है कोरोना वाइरस, जानें और करें बचाव

By: Priyanka Tue, 21 Apr 2020 3:37:56

आपके घर की इन चीजों में छिपा हो सकता है कोरोना वाइरस, जानें और करें बचाव

कोरोना वायरस के डर से लोगों को घर में क्वारनटीन रहने की सलाह दी जा रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बाहर सबसे ज्यादा है। लेकिन क्या आप जानते हैं आपके घर में भी ऐसी कई जगह हैं जहां कोरोना वायरस बड़े आराम से छिपकर बैठ सकता है।लोगों को घर के जरूरी सामान लाने के लिए बाहर निकलना पड़ता है, ऐसे में वायरस का खतरा कहां है, इसे जान पाना बेहद मुश्किल है। जब आप बाहर से घर लौटते हैं, तो आप अनजाने में अपने साथ इस वायरस को घर ले आते हैं। आपकी कुछ गलितयों के कारण यह वायरस आपके घर की कई चीजों में मौजूद रहकर आपको भी संक्रमित कर सकता है।

coronavirus in india,coronavirus at hidden place of house,household tips,place where corona virus can be hidden,household things ,हाउसहोल्ड टिप्स, हाउसहोल्ड थिंग्स, कोरोना वायरस, घर की इन चीजों में छिपा हो सकता है कोरोना वाइरस

तौलिया और रूमाल

आप घर से बाहर गए और आते ही तौलिये से चेहरा या हाथ पोछ लिए, तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सबसे पहले आप साबुन से चेहरे और हाथ को साफ करें, उसके बाद ही तौलिया या रूमाल से इन्हें पोछें। बार-बार एक ही तौलिया चेहरा, हाथ और पैर पोंछने के लिए यूज कर रहे हैं, तो ऐसा करने से बचें। तौलिये में सबसे अधिक बैक्टीरिया होता है, ऐसे में जरूरी है कि अपने तौलिये को धूप में टांगें और हर दूसरे दिन धो दें।

डोर मैट, कालीन


घर के दरवाजे पर रखे डोर मैट, हॉल में रखे कालीन में भी कोरोना वयरस पहुंच सकता है, वह भी आपके जरिए। दरअसल, जब आप बाहर से घर आते हैं, तो आपके जूते-चप्पलों के जरिए भी वायरस और बैक्टीरिया आपके घरों में प्रवेश कर सकते हैं। आप जो भी सामान लाते हैं, उन्हें कालीन, मैट आदि पर बिना साफ किए रखते हैं, तो कोरोना वायरस यहां बड़ी आसानी से पहुंचकर आपके लिए खतरा बन सकता है।

coronavirus in india,coronavirus at hidden place of house,household tips,place where corona virus can be hidden,household things ,हाउसहोल्ड टिप्स, हाउसहोल्ड थिंग्स, कोरोना वायरस, घर की इन चीजों में छिपा हो सकता है कोरोना वाइरस

रिमोट कंट्रोल, मोबाइल

जब आप बिना साबुन से हाथों को धोए टीवी, ऐसी का रिमोट छूते हैं या फिर मोबाइल, लैपटॉप आदि छूते हैं, तो अपने लिए खतरा बढ़ाते ही हैं। ऐसे गैजेट्स तो बैक्टीरिया और वायरस के छिपने के लिए सबसे बेहतरीन जगह होते हैं। हर दिन इन चीजों को अच्छी तरह से सैनिटाइजर से साफ करें।

ग्लव्स

अक्सर कुछ लोग घरों या किचन की साफ-सफाई करते समय ग्लव्स पहनते हैं। बाहर के किसी भी सामान को ग्लव्स पहनकर खोलते हैं और उस ग्लव्स को बिना साफ किए छोड़ देते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस इसमें पहुंच सकता है। जब भी इसे इस्तेमाल करें, गर्म पानी में अच्छी तरह से साफ करें।

कपड़े

आप जो कपड़ा पहनकर सामान लाने जाते हैं, उन्हें भी घर आकर वॉशिंग मशीन या सर्फ के पानी में डाल दें। बाहर गलती से भी कोई संक्रमित व्यक्ति आपकी तरफ छींकता या खांसता है, तो ड्रॉपलेट के जरिए ये आपके कपड़ों पर चिपक सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com