वार्डरोब करेगा घर को स्टाइलिश बनाने में मदद, जानें कौनसा रहेगा आपके लिए बेस्ट

By: Ankur Tue, 24 Sept 2019 1:21:30

वार्डरोब करेगा घर को स्टाइलिश बनाने में मदद, जानें कौनसा रहेगा आपके लिए बेस्ट

हर कोई चाहता हैं कि अपने घर को आकर्षक और खूबसूरत बनाया जाए. इसके लिए व्यक्ति घर को रंग-रोगन तो करवाता ही हैं। लेकिन इसके साथ में ही घर को स्टाइलिश बनाने का काम करता हैं फर्नीचर।फर्नीचर में सबसे जरूरी चीज हैं वार्डरोब जो आपके कपड़ों और सामानों को सहेज कर रखती हैं और यह आपके घर को स्टाइलिश लुक देने का काम भी करती हैं।इसलिए आज हम आपके लिए वार्डरोब की कुछ स्पेशल डिजाईन लेकर आए हैं जो आपके घर को आकर्षक बनाने का काम करेगी।तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

वुडन (wooden) वार्डरोब

फैंसी डिजाइन की वुडन अलमारी हर बेडरूम के लिए बेस्ट होती है। इस अलमारी में आप अपना हर सामान आराम से रख सकते हैं साथ ही साथ अपने बेडरूम को आकर्षक व सुंदर दिखा सकती हैं।

types of wardrobes,household,home decor ,होम डेकोर, वार्डरोब

लैमिनेट (laminate) वार्डरोब

लेटेस्ट डिजाइन की यह खूबसूरत लेमिनेटेड अलमारी भी आजकल काफी चलन में है और लोगों द्वारा काफी पसंद आ रही है। बेहतरीन मैटेरियल से तैयार की गई यह अलमारी आपके बेडरूम को ट्रेडिशनल और ब्यूटीफुल लुक देगी।

मिरर (mirror) वार्डरोब

अपनी ज़रूरी चीज़ों को स्टोर करने के लिए आप एक फैशनेबल मिरर अलमारी भी बनवा सकते हैं। मिरर डिजाइन्स की अलमारी से आपके कमरे को मॉर्डन लुक भी मिलेगा साथ ही ये ड्रेसिंग टेबल की कमी को भी पूरा करेगी।

ज्योमैट्रिक (geomatric) वार्डरोब

इस डिजाइन्स की अलमारी देखने में बेहद ही खूबसूरत व ट्रेंडी लगती है। यह अलमारी आपके रूम को स्टाइलिश और मॉर्डन लुक देगी।

प्रिंटेंड (printed) वार्डरोब

यह लेटेस्ट डिजाइन की प्रिंटेड अलमारी भी आजकल काफी चलन में है। इस तरह की अलमारी से आप अपने बेडरूम की शोभा को बढ़ा सकते हैं। यह अलमारी आपके रूम को स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ ब्यूटीफुल लुक भी देगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com