
उत्तराखंड में सल्ट के इनलौ गांव के नजदीक रामगंगा नदी में बड़ी मछली (स्थानीय नाम गौच) पकड़ने को लेकर गांव में हल्ला मच गया। इसी दौरान सोशल मीडिया में पहाड़ी व्हेल के नाम से जानी जाने वाली गूंज मछली को बांस के लट्ठे पर बांध कर ले जाती फोटो वायरल हो गया।
यह मछली तकरीबन छह फुट लंबी व डेढ सौ किलो तक वजन वाली है। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग भी हड़कंप में आ गया। वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने डीएफओ को संबंधित लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।














